Bigg Boss 17 को लेकर बड़ी खबर: प्रीमियर डेट से लेकर थीम तक, यहां पढ़ें हर एक डिटेल
Bigg Boss 17: बिग बॉस लवर्स के लिए हम कुछ बेहद ही दिलचस्प खबर लेकर आए हैं।;
Bigg Boss 17: बिग बॉस लवर्स के लिए हम कुछ बेहद ही दिलचस्प खबर लेकर आए हैं। जैसा की आप सब जानते हैं कि पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस 17 को लेकर आए दिन नई-नई खबरें सामने आ रहीं हैं, जिससे दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ ही रही है। वहीं अब बिग बॉस के लवर्स का इंतजार भी लगभग खत्म होने वाला है, क्योंकि इसकी प्रीमियर डेट सामने आ चुकी है।
सलमान खान ने अनाउंस की बिग बॉस 17 की प्रीमियर डेट
बॉलीवुड के दबंग खान पिछले कई सालों से "बिग बॉस" को होस्ट करते आएं हैं और शायद उनकी होस्टिंग की वजह से ही दर्शक इस शो को और अधिक पसंद करते हैं। सलमान खान जिस तरह से कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हैं, उसे दर्शक खूब एंजॉय करते हैं। फिलहाल अब फिर भाईजान "बिग बॉस" के नए सीजन के साथ वापसी करने को तैयार हैं। उन्होंने प्रीमियर डेट के साथ ही इस बार की होने वाली थीम समेत बहुत सी चीजों का खुलासा कर दिया है।
मालूम हो कि पिछले दिनों सलमान खान ने "बिग बॉस 17" का पहला प्रोमो जारी किया था, और अब फिर मेकर्स की ओर से नया प्रोमो जारी कर दिया गया है। इस बार दो नए प्रोमो सामने आए हैं, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बेहद अधिक बढ़ा दी है।
कलर्स के ऑफिशियल यूट्यूब पर जारी किया गया है प्रोमो
कलर्स चैनल के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्रोफाइल पर दो नया प्रोमो जारी किया गया है। पहला प्रोमो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, "साम दाम दण्ड भेद का करेंगे त्याग, कुछ सदस्यों के लिए बिग बॉस करेंगे खुलेआम पक्षपात।"
इस दिन से टेलीविजन पर देख सकेंगे आप
"बिग बॉस 17" को आप कलर्स चैनल पर 15 अक्टूबर से सोमवार से शुक्रवार 10 बजे, जबकि शनिवार और रविवार को 9 बजे देख सकते हैं। वहीं कंटेस्टेंट्स की बात करें तो अबतक बहुत से सितारों को लेकर कयासबाजी चल रही है। अंकिता लोखंडे, रिया चक्रवर्ती, ऐश्वर्या शर्मा, अरमान मालिक जैसे सितारों का नाम सामने आ रहा है।