Salman Khan ने Karanveer Mehra के तलाक पर उठाया सवाल, पहली शादी पर कह दी बड़ी बात
Salman Khan On Karanveer Mehra: भाईजान ने करणवीर मेहरा के तलाक पर कुछ ऐसा बोल दिया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा होने लगी है|;
Salman Khan On Karanveer Mehra: बिग बॉस 18 में इस वीकेंड के वॉर पर कुछ कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगी, जी हां! ईशा सिंह, करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर को इस हफ्ते सलमान खान ने खूब फटकार लगाई, इतना ही नहीं, सलमान खान इतने अधिक गुस्से में थे कि वह करणवीर मेहरा की पर्सनल लाइफ पर भी पहुंच गए और उन्होंने करणवीर मेहरा के तलाक पर भी सवाल उठाए। भाईजान ने करणवीर मेहरा के तलाक पर कुछ ऐसा बोल दिया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा होने लगी है, आइए फिर आपको भी बताते हैं।
सलमान खान ने करणवीर मेहरा के तलाक पर उठाया सवाल (Salman Khan Karanveer Mehra)
वीकेंड के वॉर पर सलमान खान ने घरवालों के रिश्ते पर सवाल उठाए, वहीं करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के रिश्ते पर भी सलमान खान ने बातचीत की। सलमान खान ने करणवीर से पूछा कि शिल्पा शिरोडकर संग उनका क्या रिश्ता है, क्योंकि शिल्पा शिरोडकर कभी भी करणवीर मेहरा का साथ देते दिखाई नहीं देती। इसके बाद सलमान खान ने करणवीर मेहरा से कुछ ऐसे सवाल पूछे, जिसका जवाब करणवीर मेहरा नहीं दे पाएं, वहीं फिर भाईजान ने करणवीर मेहरा के तलाक पर भी कुछ शब्द बोल दिया। सलमान खान ने करणवीर के तलाक पर बात करते हुए कहा कि यदि आप इतने ही महान होते तो पहली वाली छोड़ कर नहीं जाती और आपकी ऐसी हालत ना होती। सलमान खान की ये बात सुन करणवीर मेहरा हैरान रह जाते हैं और चुप चाप बैठे रहते हैं।
आज के एपिसोड में भी होगा धमाका (Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar)
जहां शनिवार के एपिसोड में ज्यादातर कंटेस्टेंट्स की क्लास ही लगी, वहीं आज के एपीसोड मनोरंजन का तड़का लगाने कुछ खास गेस्ट बिग बॉस में आने वाले हैं। सुदेश लहरी और कृष्णा अभिषेक घर में पहुंचकर खूब मस्ती करेंगे। इनके अलावा शो में रफ्तार और इक्का भी पहुंच खूब धमाल मचाने वाले हैं। आज का एपिसोड फुल ऑन धमाका होने वाला है।