Sikandar Movie Update: सिकंदर मूवी से सलमान खान का नया लुक वायरल, फैंस बोले- अब होगा धमाल

Salman Khan Sikandar Movie: सिकंदर मूवी से सलमान खान का नया लुक सामने आ गया है, जिसे देख फैंस खुशी से उछल पड़े हैं|;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-11-26 15:07 IST

Salman Khan Sikandar Movie

Sikandar Movie Update: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर अभी से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है, जी हां! सलमान खान के फैंस उनकी फिल्म सिकंदर का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, आए दिन सिकंदर मूवी से जुड़ी नई नई डिटेल भी सामने आती रहती है। वहीं अब इसी बीच सिकंदर मूवी से सलमान खान का नया लुक सामने आ गया है, जिसे देख फैंस खुशी से उछल पड़े हैं, चलिए फिर आपको भी सलमान खान का नया लुक दिखाते हैं।

सिकंदर से सलमान खान का नया लुक (Salman Khan Sikandar Movie)

अभिनेता सलमान खान की फिल्म Sikandar Movie की शूटिंग अभी की जा रही है, जी हां! शूटिंग के सेट से अब तक भाईजान की कई तस्वीरें लीक हो चुकीं हैं, वहीं अब फिर सलमान खान का एक नया लुक वायरल हो गया है। सलमान खान का सिकंदर मूवी से सामने आया नया लुक बेहद धमाकेदार है, फैंस भाईजान के इस नए लुक को देख खुशी से उछल पड़े हैं, इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनका लुक तेजी से वायरल भी हो रहा है।


बता दें कि सलमान खान का सिकंदर मूवी से जो नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें भाईजान की दमदार बॉडी देखने को मिल रही है, फैंस और दर्शक सलमान खान के इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहें हैं। फैंस देख यही बोल रहें हैं कि अब सलमान खान धमाका करेंगे। हालांकि ये फोटो सच में सिकंदर मूवी के सेट की है, इसके बारे में हम पुष्टि नहीं करते हैं।

कब रिलीज होगी सलमान खान की सिकंदर (Sikandar Movie Ki Release Date)

सलमान खान की इस फिल्म में रश्मिका मंदाना मुख्य किरदार में हैं। पहली बार रश्मिका और सलमान खान की रोमांटिक केमिस्ट्री पर्दे पर देखने को मिलेगी। एआर मुरुगादॉस फिल्म को निर्देशित करेंगे, अभी हाल ही में जानकारी मिली थी कि इस फिल्म में दो धमाकेदार गाने होंगे, जिसमें से एक ईद और एक होली पर बेस्ड होगा। सलमान खान की ये फिल्म अगले साल ईद पर ही दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News