Salman Khan ने चोरी छुपे कर ली इस एक्ट्रेस संग शादी वीडियो वायरल होने पर नेटिजन्स ने कहा

Salman Khan Marriage: सिकंदर मूवी के ट्रेलर के बाद सलमान खान की शादी के चर्चे हुए तेज देर रात नजर आएं इस एक्ट्रेस के साथ;

Update:2025-03-24 09:54 IST
Salman Khan ने चोरी छुपे कर ली इस एक्ट्रेस संग शादी वीडियो वायरल होने पर नेटिजन्स ने कहा
  • whatsapp icon

Salman Khan Video: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान जो इस समय अपनी फिल्म सिंकदर की वजह से काफी ज्यादा चर्चा में हैं। कल सलमान खान की फिल्म सिंकदर का ट्र्रेलर लॉच किया गया है। जिसके दौरान सिंकदर फिल्म की सारी कास्ट वहाँ मौजूद थी। अब सलमान खान की फिल्म सिंकदर के ट्रेलर के बाद से दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है जोकि 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सलमान खान कल Sikandar Movie के ट्रेलर लॉच के बाद देर रात जामनगर के लिए रवाना हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। इन सबके बीच सलमान खान के साथ उनकी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड नजर आई। जिसने लोगों की नजरें अपनी तरफ आकर्षित की है। तो वहीं इन सबके बीच Salman Khan का ये वीडियो देखने के बाद सलमान खान की शादी के चर्चे होने लगे।

सलमान खान का उनकी गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो देख शादी की उड़ी अफवाह (Salman Khan Video Viral With His Girlfriend)-

सिंकदर मूवी के ट्रेलर के प्रमोशन के बाद Salman Khan अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड Lulia Vantur के साथ देर रात एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। सलमान खान का ये वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स ने सलमान खान और यूलिया वंतूर के साथ उनके शादी के बारे में जिक्र करने लगे। 


एक यूजर ने लिखा- लूलिया ने सल्लू से शादी कर ली है चुप चाप ये बात सल्लू 70 साल होने पर पब्लिक के सामने बता देगा। तो वहीं दूसरी तरफ सलमान खान के फैंस उनकी तारीफ करते हुए नजर आएं। 

यूलिया वतूर से जब शादी के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि- शादी से ज्यादा उनके लिए क्वालिटी टाइम स्पेंड करना और खुश रहना ज्यादा जरूरी है। इसके अलावा यूलिया ने अपने पिता के जन्मदिन के बारे में जिक्र किया। उस समय सलमान खान (Salman Khan) भी वहाँ पर मौजूद थे। जिसके बारे में यूलिया ने सलमान खान का आभार व्यक्त किया। 

Tags:    

Similar News