Tiger Vs Pathaan का इंतजार कर रहे फैंस के बुरी खबर फिल्म पर Salman Khan ने दिया बड़ा अपडेट
Tiger Vs Pathaan Update: सलमान खान और शाहरूख खान की फिल्म टाइगर वर्सेस पठान जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, सलमान खान ने इस पर दिया अपडेट;
Shahrukh Khan Salman Khan Movie Tiger Vs Pathaan Update (Image Credit-Social Media)
Tiger Vs Pathaan Update: सलमान खान और शाहरूख खान की जोड़ी जब-जब बॉक्स ऑफिस पर साथ में आई है तब-तब तहलका मचाया है। आखिरी बार Shahrukh Khan और Salman Khan एक साथ Pathaan Movie में नजर आएं थे। ये शाहरूख खान की स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म थी। जिसमें सलमान खान ने कैमियों किया था। जिसकी वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। सलमान खान की फिल्म सिंकदर 30 मार्च 2025 यानि ईद के अवसर पर रिलीज होगी। फिल्म के प्रमोशन के दौरान शाहरूख खान ने Tiger Vs Pathaan और अपनी आने वाले फिल्मों के बारे में अपडेट दिया है।
सलमान खान ने दिया टाइगर वर्सेस पठान पर अपडेट (Salman Khan On Tiger Vs Pathaan Movie)-
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के बाद दर्शकों को लगातार सलमान खान की फिल्म टाइगर वर्सेस पठान का बेसब्री से इंतजार था। शाहरूख खान और सलमान खान काफी लंबे समय बाद किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। काफी दिनो से चर्चा थी कि Tiger Vs Pathaan बन रही है। लेकिन अभी तक बस इसकी संभावना बनी हुई थी। अब जाकर सलमान खान ने टाइगर वर्सेस पठान फिल्म पर अपडेट दिया है। जब उनसे उनके भविष्य के प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया," तो सलमान खान ने टाइगर बनाम पठान को लेकर अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा," शाहरूख खान के साथ टाइगर बनाम पठान अभी नहीं बन रहा है।" हालांकि, उन्होंने कल्ट क्लासिक अंदाज अपना-अपना के सीक्वल के बारे में चर्चा की पुष्टि की। उन्होंने कहा," आमिर खान और मैं दोनों उत्साहित हैं और मुझे यकीन है कि राजकुमार संतोषी इसमें शानदार काम करेंगे।"
Tiger 3 स्टार ने यह भी स्वीकार किया कि वह दो संभावित प्रोजेक्ट के बीच फंसे हुए हैं और अभी तक यह तय नहीं कर पाए हैं कि पहले कौन-सा प्रोजेक्ट लेना है। उन्होंने आगे बताया कि वह सोराज बड़जात्या के साथ एक फिल्म पर भी काम कर रहे हैं।