World Cup 2023 : सलमान पर चढ़ा वर्ल्ड कप 2023 का खुमार बोले हारने का कोई चांस ही नही हैं।
World Cup 2023 : भारत और आर्टेलिय का फाइनल मैच शुरू हो गया हैं। जहां सलमान खान को जमकर टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते हुए देखा गया।;
World Cup 2023 : बॉलीवुड में वर्ल्ड कप का खुमार छाया हुआ हैं। सभी आज फाइनल मैच के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। फिर इसमें बॉलीवुड के भाईजान कैसे पीछे रह सकते हैं। सलमान खान को भी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का फीवर चढ़ा हुआ हैं। मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम में सलमान कैटरीना कैफ के साथ नजर आए । जहां उहोंने जमकर अपनी फिल्म टाइगर का प्रमोशन किया और विराट कोहली की जमकर तारीफ भी की।
विराट के डेडीकेशन को किया सलाम
टीम इंडिया से बात करते हुए सलमान खान ने कहा जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ हैं। सलमान ने कहा कि इस बार जिस तरह से इंडिया ने मैच खेला हैं । मुझे नहीं लगता की उनके हारने का कोई चांस हैं। इसके साथ ही उहोंने ने विराट के फिटनेस की तारीफ की और उनके डेडीकेशन को सलाम किया ।उहोंने कहा विराट अपने टीम के साथ बहुत मेहनत करते हैं और बहुत ही डेडिकेटेट हैं अपने काम को लेकर।
टाइगर 3 की गिरावट में वर्ल्ड कप का असर
टाइगर 3 की गिरावट की एक बड़ी वजह वर्ल्ड कप 2023 भी माना जा रहा है बता दे कुछ दिनों पहले ही टाइगर 3 के मेकर्स ने एक इवेंट रखा था जहां सलमान से इसी पर सवाल पूछा गया था की क्या टाइगर 3 पर वर्ल्ड कप का असर आयेगा । तब सलमान ने कहा सब दिन में मैच देखे और फिर थियेटर में जाकर टाइगर 3 भी देखे। फिलहाल टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई हैं इसकी गिरावट की बहुत बड़ी वजह वर्ल्ड कप 2023 हैं। जिस दिन टाइगर 3 रिलीज हुई थी उसी दिन भारत का सेमी फाइनल मैच हैं। मेकर्स ने सोचा की शायद वीकेंड पर कोई कमाई हो जाए पर शायद ही कोई होगा जो फाइनल मैच छोड़ कर फिल्म देखने जाएगा। खैर अब आगे तो दर्शक ही डिसाइड करेंगे।