‘बजरंगी भाईजान’ ने माल्टा में शुरू की 'भारत' की शूटिंग

Update:2018-08-11 12:46 IST

मुंबई: फिल्म 'भारत' के मुंबई शेड्यूल की शूटिंग होने के बाद सलमान खान ने अब माल्टा में इसकी शूटिंग शुरू कर दी है। सलमान ने शुक्रवार रात अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "खूबसूरत देश माल्टा में 'भारत' का शूटिंग शेड्यूल शुरू हुआ।"

यह भी पढ़ें: OMG! पानी में ये एक्ट्रेस लगा रही आग, ‘बोल्ड’ PICS हुईं वायरल

'दबंग' स्टार के बहनोई अतुल अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा, "माल्टा में 'भारत'।" यह फिल्म अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित है। फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, तब्बू और नोरा फतेही जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।



यह फिल्म वर्ष 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का आधिकारिक अडेप्टेशन है। 'भारत' ईद 2019 में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News