Sana Makbul ने इस खास शख्स संग मनाया अपनी जीत का जश्न, Photos Viral

Sana Makbul Bigg Boss OTT 3 Winner: सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनकर बेहद खुश हैं, उन्होंने अपनी जीत का जश्न अपने बेहद खास ही शख्स संग मनाया है, आइए आपको तस्वीरें दिखाते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-08-03 10:58 IST

Sana Makbul Bigg Boss OTT 3 Winner (Photo- Social Media)

Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul: बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले हो चुका है और इस सीजन के विनर का नाम भी सामने आ चुका है। जी हां! सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बन चुकीं हैं। पूरे सोशल मीडिया पर सना मकबूल की चर्चा हो रही है, उनकी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहें हैं, फैंस बधाईयां दे रहें हैं, सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनकर बेहद खुश हैं, उन्होंने अपनी जीत का जश्न अपने बेहद खास ही शख्स संग मनाया है, आइए आपको तस्वीरें दिखाते हैं।

बॉयफ्रेंड संग सना मकबूल ने मनाया अपनी जीत का जश्न (Sana Makbul Bigg Boss OTT 3 Winner)

सना मकबूल के सिर बिग बॉस ओटीटी 3 का ताज सज चुका है, सना के साथ ही उनके फैंस और परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है। अब जब सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी की विनर (Bigg Boss OTT 3 Winner) बन चुकीं हैं, तो उन्होंने अपनी जीत का जश्न अपने बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी संग मनाया है। जी हां! सना मकबूल के रूमर्ड बॉयफ्रेंड श्रीकांत ने इस जर्नी में सना का पूरा सपोर्ट किया और फिनाले के दिन वो बिग बॉस के सेट पर भी पहुंचें थे। बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी ने सोशल मीडिया पर सना संग तस्वीर शेयर की है, साथ ही अपनी खुशी जाहिर की है।


अपने हाथों में ट्रॉफी पकड़े नजर आए सना के बॉयफ्रेंड (Sana Makbul Boyfriend Photos Viral)

सना मकबूल की उनके बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी संग सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जिसमें किसी में वे दोनों बेहद खुश नजर आ रहें हैं, तो किसी फोटो में श्रीकांत बुरेड्डी बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी (Bigg Boss OTT 3 Trophy) के साथ पोज दे रहें हैं। दोनों की प्यार भरी तस्वीरें देखते बन रहीं हैं। इससे यह भी साफ हो रहा है कि सना मकबूल और श्रीकांत बुरेड्डी सीरियस रिलेशनशिप में हैं, तभी तो सना के इतने खास दिन पर श्रीकांत बुरेड्डी भी पहुंचें। सोशल मीडिया पर सना और उनके बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी की फोटोज धड़ल्ले से वायरल हो रहीं हैं।

बिजनेसमैन हैं सना मकबूल के बॉयफ्रेंड (Sana Makbul Boyfriend Business)

अब तो ये जग जाहिर हो चुका है कि सना मकबूल श्रीकांत बुरेड्डी को डेट कर रहीं हैं, अब सवाल ये उठता है कि श्रीकांत बुरेड्डी करते क्या हैं तो हम आपको बता दें कि श्रीकांत बुरेड्डी एक बिजनेसमैन हैं, वे बडीलोन कंपनी के फाउंडर है।

Full View
Tags:    

Similar News