Heeramandi के बाद Sanjay Leela Bhansali किस फिल्म पर करेंगे काम? जानें यहां

Sanjay Leela Bhansali Next Movie: मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।;

Written By :  Ruchi Jha
Update:2024-05-01 16:00 IST

Sanjay Leela Bhansali (Image Credit: Social Media)

Sanjay Leela Bhansali Upcoming Movie: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। संजय ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है। वहीं, अब उन्होंने अपना ओटीटी डेब्यू भी कर लिया है। जी हां...आज यानी 1 मई 2024 को उनकी मोस्ट अवेडेट वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' (Heeramandi: The Diamond Bazaar) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइडेट थे और वहीं अब फैंस जानना चाहते हैं कि संजय लीला भंसाली 'हीरामंडी' के बाद किस फिल्म पर काम करे हैं या फिर करने वाले हैं? तो आइए जानते हैं संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म के बारे में....

संजय लीला भंसाली अब किस फिल्म पर कर रहे हैं काम? (Sanjay Leela Bhansali Upcoming Movie Update)

बात करें अगर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म के बारे में, तो 'हीरामंडी' के बाद अब वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘इंशाअल्लाह’ पर काम कर रहे हैं। ये फिल्म बीते काफी समय से सुर्खियों में है। संजय लीला भंसाली और सलमान खान काफी समय से साथ में फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ को लाने की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर अभी तक कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं।


2024 में शुरू होगी 'इंशाअल्लाह' की शूटिंग (Sanjay Leela Bhansali Movie Inshallah)

एक रिपोर्ट के मुताबिक, संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ की शूटिंग इसी साल से शुरू हो सकती है। यानी भंसाली साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचेंगे। हालांकि, अभी तक फिल्म की स्टारकास्ट फाइनल नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इस फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री हो सकती है। दरअसल, भंसाली ने पिछले कुछ महीनों में शाहरुख खान से कई बार मुलाकात की है। बता दें कि 'इंशाअल्लाह' के अलावा संजय लीला भंसाली अपनी एक और फिल्म ‘बैजू बावरा’ को लेकर भी चर्चा में हैं।


बनने से पहले ही बंद हो गई थी ‘इंशाअल्लाह’(Sanjay Leela Bhansali Movie Inshallah Release Date)

बता दें कि फिल्म 'इंशाअल्लाह' में पहले सलमान के साथ आलिया भट्ट को कास्ट किया जाना था। हालांकि, कुछ ही दिन बाद एक और खबर सामने आई की अब 'इंशाअल्लाह' नहीं बन रही है, जिसके पीछे का कारण ये सामने आया था कि सलमान और भंसाली की फिल्म की कहानी को लेकर आपस में नहीं बन रही थी। इसी वजह से ये फिल्म बनने से पहले ही बंद कर दी गई थी, लेकिन अब इस फिल्म पर दोबारा से काम शुरू हो रहा है।



Tags:    

Similar News