Sara Ali Khan व Ayushmann Khurrana की जोड़ी करण जौहर के इस फिल्म में आएगी नजर
Sara Ali Khan Ayushmann Khurrana Movie: सारा अली खान व आयुष्मान खुराना की नई फिल्म का अनॉउंसमेंट कर दिया गया है, सारा अली खान व आयुष्मान खुरान करण जौहर के साथ करेंगे फिल्म.;
Sara Ali Khan Ayushmann Khurrana New Movie: सारा अली खान इस समय एक के बाद एक कई सारी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालहि में सारा अली खान की दो फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। जोकि दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। इसके अलावा इस समय सारा अली खान आदित्य रॉय कपूर के साथ Metro In Dino की शूटिंग में व्यस्त हैं। तो वहीं अब जाकर सारा अली खान के हाथ एक और प्रोजेक्ट लग गया है। खबरों कि माने तो सारा अली खान व आयुष्मान खुराना की जोड़ी करण जौहर की अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाली है। ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म को लिखने का काम व डायरेक्ट करने का काम Aakash Kaushik को दिया गया है। तो वहीं ये फिल्म Dharma Productions व Sikhya Entertainment द्वारा सहनिर्मित होगी।
सारा अली खान व आयुष्मान खुराना एक्शन कॉमेडी मूवी (Sara Ali Khan Ayushmann Khurrana Movie)-
सारा अली खान व आयुष्मान खुराना आने वाले दिनों में धर्मा प्रोडक्शन के अंदर बनने वाली फिल्म में नजर आने वाले हैं। सारा अली खान (Sara Ali Khan) की ये पहली फिल्म होगी, जोकि वो आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ करेंगी। इस फिल्म को डायरेक्ट आकाश कौशिक करेंगे। तो वहीं फिल्म धर्मा प्रोडक्शन व सिकाया एंटरटेंमेंट द्वारा सहनिर्मित होगी। अभी सिर्फ इस फिल्म का अनॉउंसमेंट ही किया गया है।
सारा अली खान व आयुष्मान खुराना की मूवी कब रिलीज होगी (Sara Ali Khan Ayushmann Khurrana Movie Release Date)-
सारा अली खान (Sara Ali Khan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म का अभी तक कोई टाइटल नहीं रखा गया है। तो वहीं फिल्म की शूटिंग को लेकर और फिल्म के टाइटल का अनॉउंसमेंट जल्द ही किया जा सकता है। फिल्म कबतक रिलीज होगी अभी इसके बारे में किसी प्रकार का अपडेट देना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन इतना कह सकते है कि फिल्म अगले साल यानि 2025 तक फ्लोर पर आ जाएगी।