दादी शर्मीला की बायॉपिक में उनकी भूमिका निभाएंगी सारा अली खान!

शर्मीला से पूछा गया कि, आपकी पोती सारा अली खान भी बेहतरीन एक्टर हैं, ‘क्या वह आपकी बायॉपिक में आपकी भूमिका कर सकती हैं’? शर्मीला जी कहती हैं, 'क्यों नहीं, जरूर वह मेरी बायॉपिक में मेरी भूमिका निभा सकती हैं।

Update: 2019-03-18 07:42 GMT

मुंबई: एक अवॉर्ड समारोह पर पहुंची अभिनेत्री शर्मीला टैगोर ने मीडिया से खुलकर बातचीत की। सारा, तैमूर और बायॉपिक बने तो उसमें सारा की भूमिका से जुड़े सवालों को लेकर शर्मीला टैगोर ने खूब बात की।

शर्मीला ने बताया कि, “उन्होंने हाल ही में अपनी आत्कथा लिखने की शुरुआत की है”। उनसे सवाल पूछा गया कि, “आत्मकथा लिखने के बाद आजकल लोग उसे बायॉपिक बनाने में देर नहीं करते, इस पर आपके विचार क्या हैं”?

ये भी देखें:सोनाली बेंद्रे ने पति गोल्डी बहल और अपने करीबी दोस्तों के साथ भोजन का आनंद लिया

शर्मीलाजी ने बताया कि, “बायॉपिक बनाना हार्डकोर बिजनस का काम है, अगर कभी किसी निर्माता को लगा कि उनकी कहानी दर्शक देखना चाहते हैं और यह फायदेमंद भी होगा, तो जरूर बनाई जाएगी बायॉपिक।

शर्मीला से पूछा गया कि, आपकी पोती सारा अली खान भी बेहतरीन एक्टर हैं, ‘क्या वह आपकी बायॉपिक में आपकी भूमिका कर सकती हैं’? शर्मीला जी कहती हैं, 'क्यों नहीं, जरूर वह मेरी बायॉपिक में मेरी भूमिका निभा सकती हैं। सारा बहुत ज्यादा अपनी मां ( अमृता सिंह )की तरह दिखती हैं और मां की तरह ही बेहतरीन अभिनेत्री भी हैं।'

ये भी देखें:जैकलीन नजर आएंगी अक्षय कुमार के अपॉजिट फिल्म सूर्यवंशी में !

वो आगे कहती हैं, 'यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मेरे सभी पोते-पोतियां खुद आगे बढ़ते हुए परिवार की परंपरा को भी आगे बढ़ा रहे हैं। मैं बहुत खुश हूं और इन सब चीज के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं। बच्चों के बारे में यह सब सुनना और देखना सचमुच मुझे बहुत ज्यादा खुशी देता है।'

सारा के अभिनय और इंटरव्यू देखकर इम्प्रेस हुई शर्मीला टैगोर ने कहा, 'मैं सारा के काम से बहुत खुश और इम्प्रेस हूं, खास तौर पर सारा के इंटरव्यू से बहुत ही ज्यादा इम्प्रेस हुई हूं। फिल्म से ज्यादा मुझे उनके सभी इंटरव्यू बहुत अच्छे लगे, वह बेहतरीन ऐक्ट्रेस तो हैं ही। उनके इंटरव्यू देखकर प्रतीत होता है कि वह कितनी हम्बल, पोलाइट और सैवी हैं। मुझे बहुत गर्व है सारा पर।'

Tags:    

Similar News