Sarfira Review: आम आदमी के सपनों को पूरा करने में कितनी सफल रही अक्षय कुमार की सरफिरा जाने

Sarfira Review In Hindi: अक्षय कुमार की फिल्म Sarfira जिसका साउथ वर्जन जीत चुका है नेशनल पुरस्कार जानिए बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को कितनी आई पसंद

Written By :  Shikha Tiwari
Update: 2024-07-11 15:52 GMT

Sarfira Movie Review  

Sarfira Review In Hindi: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए चाहे ये साल रहा हो या पिछला साल उनकी फिल्मों के लिए कुछ खास साबित नहीं हुआ है। क्योंकि अक्षय कुमार की इस साल रिलीज हुई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां जोकि काफी मंहगी फिल्म थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई और फ्लॉप के लिस्ट में शामिल हो गई।  तो वहीं अब अक्षय कुमार को अपनी फिल्म Sarfira से काफी ज्यादा उम्मीदे है क्योंकि सरफिरा साउथ की हिंदी रीमेक है। साउथ में जब ये फिल्म रिलीज हुई तो इसने नेशनल अवॉर्ड तक जीता,अब जाकर ये फिल्म बॉलीवुड में रिलीज होने जा रही है। अक्षय कुमार की फिल्म Sarfira का जब ट्रेलर ही रिलीज हुआ तो उसने रिकॉर्ड बना लिया और इस साल का अबतक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया। अब Sarfira सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिससे मेकर्स को काफी उम्मीदे है, चलिए जानते हैं कि कैसी है अक्षय कुमार की फिल्म Sarfira

सरफिरा मूवी स्टोरी (Sarfira Movie Story In Hindi)-

यदि हम अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म Sarfira के कहानी के बारे में बात करें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म Sarfira की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है। जिसने आर्मी में बतौर कैप्टन के पद पर रहते हुए देश की सेवा करने के साथ ही साथ देश के आम नागरिकों के लिए एक सपना देखा होता है। वो चाहता है कि देश के आम नागरिक कम रूपए में हवाई यात्रा कर सके इसके लिए वो बहुत मेहनत करता है। इसके लिए वो बड़े-बड़े एयरलाइन्स के ऑनर से बात करता है। लेकिन कोई उसका साथ नहीं देता है, इसके बावजूद भी वो हार नहीं मानता है और एक दिन अपना खुद का एयरलाइन बना लेता है। लेकिन उसकी जिंगदी की परेशानियाँ कम होने का नाम ही नहीं लेती है। जिसकी वजह से उसका एयरलाइन बंद होने के कगार पर आ जाता है। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको सिनेमाघरों की तरफ रूख करना होगा। 

अक्षय कुमार की सरफिरा रिव्यू (Akshay Kumar Movie Sarfira Review In Hindi)-

यदि हम फिल्म Sarfira की कहानी के बारे में बात करें तो इसमें कोई भी शक नहीं है फिल्म (Sarfira Movie) की कहानी काफी ज्यादा बेहतरीन है। तो वहीं फिल्म देखने के बात आपको कई चीजे सीखने को भी मिलने वाली है। कि यदि कोई व्यक्ति चाहे तो वो कुछ भी कर सकता है। बस उसके अंदर कुछ कर गुजरने का जज्बा होना चाहिए। फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, राधिका व अन्य कलाकारों की एक्टिंग काफी ज्यादा बेहतरीन है। कुल मिलाकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  काफी समय बाद अपने फैंस और दर्शकों के लिए एक अच्छी फिल्म (Sarfira Movie) लेकर आए हैं। जिसको देखने के बाद आपको ये बिल्कुल भी नहीं लगेगा की आपने टिकट लेकर अपने पैसे बर्बाद किए हैं। हम इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार देना चाहेंगे। 

Tags:    

Similar News