Aparna Kanekar Death: नहीं रहीं 'साथ निभाना साथिया' की 'जानकी बा', इस कारण हुआ निधन

Aparna Kanekar Death: स्टार प्लस सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस अपर्णा काणेकर अब इस दुनिया में नहीं रहीं। एक्ट्रेस का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है।

Written By :  Ruchi Jha
Update:2023-11-05 12:10 IST

Aparna Kanekar Death (Image Credit: Social Media)

Aparna Kanekar Death: टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' फेम एक्ट्रेस अपर्णा काणेकर का निधन हो गया है। शो में 'जानकी बा' का किरदार निभाने वाली अपर्णा जी के निधन की खबर ने पूरी टीवी इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है। आइए जानते हैं अपर्णा काणेकर का निधन कैसे हुआ?

दुनिया को अलविदा कह चलीं अपर्णा काणेकर

खबरों की मानें, तो अपर्णा काणेकर ने 83 की उम्र में आखिरी सांस ली हैं। अपर्णा की मौत की खबर 'साथ निभाना साथिया' की एक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी और अपर्णा काणेकर के निधन पर शौक जताया था। एक्ट्रेस लवली ससान ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ''मेरा दिल बहुत भारी है, क्योंकि मुझे पता चला है कि मेरी एक बहुत ही खास इंसान और एक सच्ची योद्धा का निधन हो गया है। बा आप सबसे खूबसूरत और मजबूत शख्सियत थीं, जिन्हें मैं जानती थी। मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि मुझे आपके साथ सेट पर वक्त गुजारने और कनेक्शन बनाने का मौका मिला..मेरी प्यार बा को शांति मिले। आप हमेशा याद आएंगी। आपकी लीगेसी हमेशा जिंदा रहेगी।''

जानकी बा बन जीता था सबका दिल

बता दें कि साल 2011 में अपर्णा काणेकर ने ज्योत्सना कार्येकर को 'साथ निभाना साथिया' से रिप्लेस किया था। इस शो में अपर्णा ने जानकी बा मोदी का रोल प्ले किया था। शो में अपर्णा ने 'जानकी बा' बन 5 साल तक इस रोल को प्ले किया था, जिसके बाद उन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिल था। अपर्णा के इस रोल ने दर्शकों का खूब दिल जीता था।

कैसे हुई अपर्णा काणेकर की मौत?

खबरों की मानें, तो अपर्णा काणेकर के निधन की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाए है, लेकिन पूरी टीवी इंडस्ट्री को अपर्णा काणेकर के निधन से झटका लगा है। हर कोई एक्ट्रेस की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है। अपर्णा काणेकर के निधन पर देवोलीना भट्टाचार्जी से लेकर तान्या शर्मा ने भी शोक जताया है।

Tags:    

Similar News