Selfiee Song Main Khiladi आउट,अक्षय कुमार और इमरान हाशमी का जबरदात डांस, जानें ओरिजनल से कितना बेहतर है ये गाना
Selfiee Song Main Khiladi out: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैं खिलाड़ी गाने को पोस्ट किया है। इस गाने में दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है।;
Selfiee Song Main Khiladi out: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी नई फिल्म सेल्फी से एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने के लिए आ गए हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर आउट किया हुआ था जिसे फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिर इस मूवी का गाना मैं खिलाड़ी का टीजर आउट हुआ था, सॉन्ग के टीजर को भी शानदार रिस्पॉन्स मिला था। अब वहीं यह सॉन्ग भी आउट हो गया है। इस गाने में अक्षय के साथ इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने धमाकेदार डांस किया है। इस गाने में दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है।
मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का गाना आउट
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैं खिलाड़ी गाने को पोस्ट किया है। फैंस का इन्तजार अब इस गाने को लेकर खत्म हो चुका है। इस गाने में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी धमाकेदार डांस स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं। दरअसल इमरान हाशमी ने इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साथ ही इस गाने को शेयर कर कैप्शन में इमरान ने लिखा है कि,"डांस हो या एक्शन, खिलाड़ी यह सब करता है! मैं खिलाड़ी आपका है। ताली बजाओ… शोर मचाओ… अब इसे सुनें! #सेल्फी 24 फरवरी से सिनेमाघरों में।" कुछ फैंस को यह गाना काफी पसंद आया है तो वहीं कुछ फैंस ने सैफ अली खान को मिस किया।
अगर सेल्फी मूवी की बात करें तो इमरान और अक्षय के अलावा डायना पैंटी, नुरसत भरुचा भी 'सेल्फी' का हिस्सा हैं।
पुराने गाने से कितना बेहतर है सेल्फी मूवी का यह गाना
दरअसल मैं खिलाड़ी गाना ओरिजनली 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' फिल्म का है, जिसे रीक्रिएट किया गया है। इस गाने में सैफ अली खान और अक्षय कुमार की जोड़ी नजर आई थी। इस गाने को अभिजीत भट्टाचार्य, उदित नारायण और अनु मलिक ने गाया था। वहीं इसे माया गोविंद ने लिखा था। बता दें साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। साथ ही 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' मूवी में शिल्पा शेट्टी और रागेश्वरी भी नजर आए थे। ये मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का ऑफिशियल रीमेक गाना है। साथ ही इस फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों दस्तक देगी।