IIFA 2024 Video: विक्की कौशल संग किंग खान ने तौबा-तौबा गाने पर लगाए ठुमके, वायरल हो गया वीडियो
Shahrukh Khan Dance Video: IIFA से शाहरुख खान का एक डांस (Shahrukh Khan Dance Video) वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो गया है।;
Shahrukh Khan Viral Video: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का अंदाज भला किसे पसंद नहीं आते, वे आज के समय में लाखों-करोड़ों लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन चुके हैं, जी हां! उनकी जर्नी से उनके फैंस इंस्पायर होते हैं। जैसा कि आप सब जानते हैं कि IIFA 2024 का आगाज हो चुका है, बॉलीवुड के सभी सितारे इस समय अबू धाबी में जलवा बिखेर रहें हैं, सितारों के बीच जमकर मस्ती हो रही है, वहीं इसी बीच IIFA से शाहरुख खान का एक डांस (Shahrukh Khan Dance Video) वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो गया है।
शाहरुख खान का डांस वीडियो वायरल (Shahrukh Khan Dance Video Viral)
शाहरुख खान 58 साल के हैं, लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचकर उन्होंने जिसे तरह से खुद को फिट रखा हुआ है, उसकी उनके फैंस जमकर तारीफ करते हैं। फिलहाल IIFA से शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे विक्की कौशल के गाने "तौबा तौबा" (Vicky Kaushal Song Tauba Tauba) का हुक स्टेप करते दिख रहें हैं। जी हां! शाहरुख खान वीडियो में स्टेज पर खड़े दिखाई दे रहें हैं, उनके साथ विक्की कौशल भी हैं, दोनों ही तौबा तौबा का हुक स्टेप कर रहें हैं।
किंग खान के ऊपर से नजरे नहीं हटा रहें फैंस (Shahrukh Khan Dance On Tauba Tauba Song)
किंग खान और विक्की कौशल (Shahrukh Khan Vicky Kaushal) का वीडियो पूरे इंटरनेट पर छा चुका है। विक्की कौशल और किंग खान की जुगलबंदी फैंस को बेहद पसंद आ रही है। वहीं शाहरुख खान के फैंस तो उन पर से नजर ही नहीं हटा पा रहें हैं, जी हां! वे विक्की कौशल को भूल सिर्फ किंग खान को ही तकते जा रहें हैं। सोशल मीडिया पर कमेंट कर यूजर्स शाहरुख खान के डांस की तारीफ कर रहें हैं, दिल और फायर वाले इमोजी से पूरा कमेंट बॉक्स भर चुका है। शाहरुख खान डांस अच्छा तो कर ही रहें हैं, साथ ही उनका लुक भी फैंस का खूब ध्यान खींच रहा है, सूट बूट पहने किंग खान बेहद हैंडसम लग रहें हैं।