पाक में बैन हुआ 'रईस', सेंसर बोर्ड ने कहा- मुस्लिम की नेगेटिव इमेज, रिलीज के 'काबिल' नहीं

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की लेटेस्ट फिल्म 'रईस' को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है। अब पाकिस्तान में यह फिल्म नहीं रिलीज होगी। बता दें कि पाकिस्तान में रईस 10 फरवरी को रिलीज की जाने वाले थी लेकिन पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को क्यियरेंस नहीं दी। गौरतलब है कि रईस में शाहरुख खान के अपोजिट पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी काम किया है।

Update:2017-02-07 01:05 IST
पाक में बैन हुआ 'रईस', सेंसर बोर्ड ने कहा- मुस्लिम की नेगेटिव इमेज, रिलीज के 'काबिल' नहीं

इस्लामाबाद: बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान की लेटेस्ट फिल्म 'रईस' को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है। अब पाकिस्तान में यह फिल्म नहीं रिलीज होगी। बता दें कि पाकिस्तान में रईस 10 फरवरी को रिलीज की जाने वाले थी लेकिन पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को क्यियरेंस नहीं दी। गौरतलब है कि रईस में शाहरुख खान के अपोजिट पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी काम किया है।

यह भी पढ़ें ... आखिरकार रंग लाई ऋतिक रोशन की मेहनत, 11वें दिन ‘काबिल’ ने ‘रईस’ को पछाड़ा

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच 18 सितंबर, 2016 को हुए उड़ी अटैक के बाद से चल रहे तनाव के कारण पिछले चार महीने से पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर बैन लगा था। हाल ही में पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों को दिखाने की इजाजत दी गई थी। इसके बाद ही ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' यहां 3 फरवरी को रिलीज हुई।

अगली स्लाइड में जानें पाकिस्तान में क्यों बैन हुई फिल्म 'रईस'

पाकिस्तान में बैन हुआ बॉलीवुड का 'रईस'

-पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने शाहरुख की फिल्म रईस की स्टोरी, कंटेंट और थीम को आपत्तिजनक बताया है।

-सेंसर बोर्ड के मुताबिक फिल्म में मुसलमानों की नेगेटिव इमेज दिखाई गई।

-इस फिल्म में मुस्लिमों को क्रिमिनल, वांटेड पर्सन और टेररिस्ट की तरह दिखाया गया है।

-यह फिल्म इस्लाम को सही तरीके से नहीं पेश करती है।

Tags:    

Similar News