मुंबई : शाहरुख खान के बैनर रेड चिली एंटरटेनमेंट ने 'ऑपरेशन खुखरी' पर एक फिल्म बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। 'ऑपरेशन खुखरी' 2000 में भारतीय सेना और वायुसेना द्वारा पश्चिम अफ्रीका के सिएरा लियोन के जंगल में शुरू हुआ था। इस बारे में एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि रेड चिलीज में इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साह है। चूंकि इस फिल्म के लिए ढ़ेर सारे शोध और तैयारियां करनी हैं, लिहाजा प्रोडक्शन टीम ने इस पर पहले से काम शुरू कर दिया है।
आगे...
इस फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य से शुरू हो सकती है। इसकी शूटिंग अफ्रीका में होगी। सूत्र ने बताया, फिल्म के निर्देशक और कलाकार तय किए जा रहे हैं, और इस विशाल परियोजना का काम जारी है। फिल्म की पटकथा अजूर एंटरटेनमेंट के सहयोग से लिखी जा रही है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म शाहरुख के दिल के करीब है, क्योंकि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'फौजी' सीरियल में एक सैनिक के रोल से की थी।
सौजन्य: आईएएनएस