SRK जल्द इनपर करने वाले है बायोपिक, सितंबर से करेंगे 'सैल्यूट'

Update: 2018-07-05 06:36 GMT

मुंबईः बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने हाल में अपनी अगली फिल्म 'जीरो' की शूटिंग खत्म की है। इसके साथ ही खबरें हैं कि शाहरूख खान सितंबर से फिल्म सैल्यूट की शूटिंग शुरू करेंगे। शाहरुख ने हाल में अपनी अगली फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग खत्म की है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म जीरो का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है।

बॉलीवुड की ये 8 एकट्रेस, सच्ची वाली प्रिंसेस हैं

बताया जा रहा है कि शाहरुख अपनी अगली फिल्म ‘सैल्यूट’ की शूटिंग जल्द ही शुरू करने जा रहे हैं। यह फिल्म इंडियन एयर फोर्स के पूर्व पायलट और भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर आधारित है। शाहरुख इस फिल्म की तैयारी और शूटिंग सितंबर में शुरू करेंगे। इसके बाद शाहरुख‘जीरो’का प्रमोशन भी शुरू कर देंगे। इसके बाद जनवरी में शाहरुख दोबारा ‘सैल्यूट’ की शूटिंग शुरू कर देंगे।

देखें वीडियो : जानलेवा कैंसर से पीड़ित हैं सोनाली बेंद्रे, न्यूयॉर्क रवाना

बता दें कि राकेश शर्मा की बायॉपिक ‘सैल्यूट’ का डायरेक्शन महेश मथाई कर रहे हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें शाहरुख के ऑपोजिट करीना कपूर को लिया जा सकता है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल के अंत तक रिलीज हो सकती है।

Tags:    

Similar News