शाहरुख ने कहा-बचा के रखूं अबराम के कपड़े, कही NEXT बच्चे की तो नहीं प्लानिंग

Update:2018-06-08 10:43 IST

मुंबईः शाहरुख खान ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले स्टार है। इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट के जरिए वह अपने फैन्स से सीधे तौर पर जुड़े रहते हैं और अपने काम व निजी जिंदगी के बारे में उन्हें अपडेट रखते हैं। शाहरुख समय-समय पर फैन्स से सोशल मीडिया पर बातें करते रहते हैं। इस सेशन में वह अपने फैन्स के सवालों के जवाब भी देते हैं। इसी सेशन के दौरान उनसे एक फैन ने चौथे बच्चे की प्लानिंग के बारे में भी पूछ लिया।

KKR के इस स्टार क्रिकेटर पर आया शाहरुख खान की बेटी का दिल, एक-दूसरे को कर रहे डेट!

शाहरुख से #asksrk सेशन के दौरान एक यूजर ने चौथे बच्चे के बारे में पूछा। यूजर ने लिखा- ओह माय गॉड... ओह माय गॉड... मुझे याद है मैंने एक सपना देखा था कि तुम चौथा बच्चा चाहते हो। यह बहुत पागलपन भरा था और बहुत स्वीट भी।

शाहरुख छोड़ देंगे अभिनय की कला, वजह सबको कर देगा हैरान

शाहरुख ने यूजर के सवाल का जवाब देते हुए लिखा - ओह माय गॉड ओह माय गॉड बेहतर होगा कि मैं अबराम के कपड़े बचा कर रखूं। अगर कहीं तुम्हारा सपना सच हो गया तब ये काम आएंगे।

शाहरुख़ खान इससे पहले भी चौथे बच्चे की प्लानिंग को लेकर हिंट दे चुके हैं। शाहरुख टीवी शो ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’ के लिए शूट कर रहे थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक शूटिंग के दौरान शाहरुख को ‘आकांक्षा’ नाम का उच्चारण करने में दिक्कत हो रही थी। इसके चलते उन्हें वह सीन कई बार शूट करना पड़ा।

Tags:    

Similar News