मुंबई : फिल्मकार शशांक खेतान, जिनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धड़क' शुक्रवार को रिलीज हो गई, उनका कहना है कि जिस तरह से उनकी फिल्म प्रदर्शन करने जा रही है उससे वह बेहद खुश हैं। खेतान ने यहां गुरुवार को 'धड़क' की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर मीडिया से बात की।
फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान खेतान के चेहरे पर घबराहट की कोई झलक नहीं थी। जब उनसे उनकी भावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "फिल्म जिस तरह से अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है, उसे लेकर मैं शांत और संयत महसूस कर रहा हूं। मैं वास्तव में इससे खुश हूं।"
ये भी पढ़ें - ‘सैराट’ से सिर्फ इतनी अलग है ‘धड़क’, देखने से पहले जरुर पढ़ें रिव्यू…