'धड़क' को मिला शशांक खेतान का ऐसा रिस्पांस, कही 'ये' बड़ी बात

Update:2018-07-20 13:33 IST

मुंबई : फिल्मकार शशांक खेतान, जिनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धड़क' शुक्रवार को रिलीज हो गई, उनका कहना है कि जिस तरह से उनकी फिल्म प्रदर्शन करने जा रही है उससे वह बेहद खुश हैं। खेतान ने यहां गुरुवार को 'धड़क' की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर मीडिया से बात की।

फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान खेतान के चेहरे पर घबराहट की कोई झलक नहीं थी। जब उनसे उनकी भावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "फिल्म जिस तरह से अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है, उसे लेकर मैं शांत और संयत महसूस कर रहा हूं। मैं वास्तव में इससे खुश हूं।"

उन्होंने कहा,"बंदूक से गोली चल चुकी है और अब कुछ भी हमारे हाथ में नहीं है, तो मैं बस दर्शकों की प्रतिक्रिया को जानने के लिए उत्साहित हूं। दुआ कर रहा हूं कि वे फिल्म को पसंद करें।"

ये भी पढ़ें - ‘सैराट’ से सिर्फ इतनी अलग है ‘धड़क’, देखने से पहले जरुर पढ़ें रिव्यू…

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज निर्मित व शशांक खेतान निर्देशित 'धड़क' एक रोमांटिक फिल्म है। इसमें जाह्न्वी कपूर और ईशान खट्टर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

फिल्म 2016 में आई मराठी फिल्म 'सैराट' की रीमेक है।

Similar News