Shehnaaz Gill Video: शहनाज गिल ने किया रिवील: उनके दिल में बसा है ये शख्स
Shehnaaz Gill Video Viral: शहनाज गिल का एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कुछ ऐसा खुलासा कर रहीं हैं, जिसे सुन फैंस और यूजर्स जमकर रिएक्शन देते दिखाईं दे रहें हैं।
Shehnaaz hai Viral Video: अभिनेत्री शहनाज गिल मनोरंजन की दुनिया में खूब नाम कमा रहीं हैं, जी हां! बिग बॉस 13 के बाद उन्हें बैक टू बैक प्रोजेक्ट मिल रहें हैं, वे फिल्मों के साथ ही कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ रहीं हैं। इसी बीच शहनाज गिल का एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कुछ ऐसा खुलासा कर रहीं हैं, जिसे सुन फैंस और यूजर्स अपना जमकर रिएक्शन देते दिखाईं दे रहें हैं। चलिए आपको भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है शहनाज गिल का वीडियो दिखाते हैं।
शहनाज गिल किसे करतीं हैं प्यार (Shehnaaz Gill Video Viral)
अभिनेत्री शहनाज गिल के लेटेस्ट वीडियो ने इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है, जिसमें वे अपने सबसे खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते नजर आ रहीं हैं। वायरल वीडियो में एक साइकेट्रिस्ट शहनाज गिल से यह पूछते नजर आ रही है कि, "कोई है जिसे आप बहुत प्यार करते हैं, कोई ऐसा व्यक्ति है जिसके लिए आपके मन में बहुत सम्मान, मैं इसे आपकी आंखों और आपके चेहरे पर देख सकती हूं, क्या यह सच नहीं है?" शहनाज़ मुस्कुरा देती है, फिर साइकेट्रिस्ट कहती है, "उस इंसान के नाम का पहला अक्षर सोचो" शहनाज सोचती हैं, फिर साइकेट्रिस्ट ने कहा - क्या यह S से शुरू होता है, शहनाज कहती हैं - हां। इसके बाद साइकेट्रिस्ट उन्हें नाम के आखिरी अक्षर पर ध्यान लगाने के लिए कहती है, शहनाज के सोचने के बाद, वह कहती है कि क्या यह A है। इसके बाद वो झटपट सिद्धार्थ शुक्ला का नाम बता देती है, यह जादू देख शहनाज हैरान रह जाती है और कहतीं हैं कि ये कैसे पॉसिबल है, जिसके जवाब में वो कहती हैं कि यह जादू है। शहनाज का ये वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
बिग बॉस 13 में हुई थी शहनाज-सिद्धार्थ की दोस्ती (Shehnaaz Gill Sidharth Shukla)
शहनाज गिल पंजाब की कैटरीना कैफ मानी जाती थीं, उन्हें देश भर में पहचान तब मिली, जब वह बिग बॉस 13 का हिस्सा बनीं। सिद्धार्थ शुक्ला भी बिग बॉस 13 में नजर आए थे। बिग बॉस के घर में रहते हुए शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला एक-दूसरे के करीब आए, इनकी दोस्ती की चर्चा खूब हुई, बिग बॉस खत्म होने के बाद भी इनके बीच वही दोस्ती कायम रही, फैंस तो इन्हें कपल मानने लगे थे, लेकिन शहनाज गिल की जिंदगी तब उजड़ी जब सिद्धार्थ शुक्ला अचानक से उन्हें छोड़ इस दुनिया से हमेशा के लिए चले गए। सिद्धार्थ शुक्ला की 2021 में दिल का दौरा पड़ने की वजह से मृत्यु हो गयी, जिसके बाद शहजाज गिल बुरी तरह टूट गईं थीं।