Shehnaaz Gill Holi: होली पर खूब मस्ती करती नजर आईं शहनाज गिल, तस्वीरें देख आप भी कह उठेंगे- Happy Holi
Shehnaaz Gill: होली का रंग सब पर चढ़ चुका है, चारों तरफ होली की धूम देखने को मिल रही है। वहीं आपके चहीते सितारे भी होली के रंग में डूब चुके हैं। सोशल मीडिया पर सितारे अपनी होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर फैंस को होली की बधाईयां दे रहें हैं।;
Shehnaaz Gill: होली का रंग सब पर चढ़ चुका है, चारों तरफ होली की धूम देखने को मिल रही है। वहीं आपके चहीते सितारे भी होली के रंग में डूब चुके हैं। सोशल मीडिया पर सितारे अपनी होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर फैंस को होली की बधाईयां दे रहें हैं।
शहनाज गिल पर चढ़ा होली का रंग
अपनी क्यूटनेस और चुलबुलेपन से लगभग हजारों दिलों पर राज कर रहीं एक्ट्रेस शहनाज गिल ने भी होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस ने होली पर खूब मस्ती की है। रंग बिरंगे रंगों से रंगी शहनाज का यह अंदाज देखते बन रहा है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन में लिखा, "रंग भरी होली, खुशियों वाली होली, मेरी तुम्हारी सबकी है, हैप्पी वाली होली।"
जल्द करने वाली हैं बॉलीवुड डेब्यू
शहनाज गिल आज के समय में इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा बन चुकी हैं। अब बहुत जल्द वह बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। शहनाज सलमान खान की फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" में दिखाई देंगी। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जो ईद पर रिलीज होगी।