Sikandar Collection Day 1: सलमान खान की फिल्म रिलीज से पहले ही हुई फ्लॉप

Sikandar Box Office Collection Day 1: सलमान खान की फिल्म सिंकदर बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना कलेक्शन करेंगी जानिए ट्रेड के अनुसार;

Update:2025-03-28 07:50 IST

Sikandar Collection Day 1 (Image Credit- Social Media)

Sikandar Collection Day 1: सलमान खान की फिल्म सिंकदर जिसका दर्शकों को पिछले साल ईद से इंतजार है। अब जाकर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं। तो वहीं ट्रेड द्वारा Salman Khan की Sikandar Movie के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर अपडेट दिया जा रहा है। कुछ ट्रेड का कहना है कि सलमान खान की फिल्म सिंकदर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन करेगी। तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सलमान खान की फिल्म सिंकदर फ्लॉप साबित होगी। चलिए जानते हैं सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म Sikandar बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना कलेक्शन करेंगी। 

सिंकदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 ट्रेड के अनुसार (Sikandar Box Office Collection Day 1)-

ट्रेड दिग्गज तरण आदर्श ने कहा," मुझे पूरी उम्मीद है कि Sikandar के साथ Salman Khan बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। वह दर्शकों से बड़े पैमाने पर कारोबार में अहम योगदान देते हैं। यही वजह है कि वह एक मजबूत फॉलोइंग बनाने में कामयाब रहे हैं। ऐसा फॉलोईंग दुर्लभ है, उनकी फिल्में चल सकती हैं या नहीं भी चल सकती हैं और फिर भी लोग कहते हैं, ये हमारा भाई है। वे उनके लिए लड़ने को तैयार हैं।"


तो वहीं दूसरी तरफ कमला आर खान जो अक्सर सलमान खान की अलोचना करते रहते हैं। उन्होंने ट्वीट करके सलमान खान की फिल्म Sikandar के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बात की है। कमाल आर खान ने कहा है कि- ट्रेड को उम्मीद थी कि दूसरे दिन #Sikandar की एडवांस बुकिंग में बढ़ोत्तरी होगी। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। यह इस बात का सबूत है कि पहले दिन का कारोबार अधिकतम 12 से 15 करोड़ तक हो सकता है। भाई जान बहुत-बहुत बधाई

जिसके बाद Salman Khan के फैंस कमाल आर खान पर गुस्सा भी हुए हैं। सलमान खान की फिल्म सिंकदर बॉक्स ऑफिस पर ईद यानि 30 मार्च को रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म के कलेक्शन के बारे में या फिर फिल्म के हिट या फ्लॉप होने के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। 

Tags:    

Similar News