Sikandar Movie पर आया बड़ा अपडेट!

Sikandar Movie Update: सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर काफी चर्चा में है। इस बीच इस फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए आपको बताते हैं।;

Written By :  Ruchi Jha
Update:2024-05-17 09:50 IST

Sikandar Movie Update (Image Credit: Social Media)

Sikandar Movie Update: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में, भाईजान ने इस फिल्म का ऐलान किया था और अब तो इस फिल्म का हिस्सा रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी बन चुकी हैं। जी हां...रश्मिका इस फिल्म में सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी, लेकिन इस बीच फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, इस फिल्म के टाइटल को लेकर मेकर्स की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

फिल्म 'सिकंदर' के टाइटल को लेकर बढ़ी मुश्किलें (Salman Khan Movie Sikandar Update In Hindi)

खबरों की मानें, तो फिल्म 'सिकंदर' के टाइटल को लेकर मेकर्स की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसके मुताबिक साउथ सुपरस्टार की फिल्म 'अंजान' को कुछ दिनों पहले ही तेलुगु में रिलीज किया गया है, लेकिन इस फिल्म को जिस टाइटल में रिलीज किया गया है उसका नाम 'सिकंदर' है। अब ऐसे में सलमान खान की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं, क्योंकि सलमान खान की फिल्म का नाम इस फिल्म से कॉपी हो रहा है। अब ऐसे में सूर्या की ‘अंजान’ वाले प्रोड्यूसर एन. सुभाष चंद्र को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी करना होगा। ऐसा करना सलमान खान की फिल्म के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि तभी वो तेलुगु भाषा में ‘सिकंदर’ को इसी नाम से सिनेमाघरों में ला पाएंगे। अगर प्रोड्यूसर्स की तरफ से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी नहीं होता, तो फिर सलमान खान को मजबूरी में फिल्म का टाइटल बदलना पड़ेगा।


कब रिलीज होगी फिल्म 'सिकंदर'? (Salman Khan Movie Sikandar Release Date)

बता दें कि कुछ समय पहले सलमान खान ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म का ऐलान किया था। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से 'सिकंदर' के नाम का एक पोस्टर शेयर कर बताया था कि फिल्म 'सिकंदर' साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।

फिल्म 'सिकंदर' का कितना है बजट (Salman Khan Movie Sikandar Budget)

वैसे तो सलमान खान की हर फिल्म का बजट काफी ज्यादा हाई होता है, तो ऐसे में भला फिल्म 'सिकंदर' में वह पीछे कैसे रह सकते हैं। बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म पर काम लगभग शुरू हो चुका है।


फिल्म 'सिकंदर' की कास्ट (Salman Khan Movie Sikandar Cast)

ए.आर मुरुगादास के डायरेक्शन में बन रही सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar Movie Salman Khan) को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में पहली बार सलमान और रश्मिका का रोमांस (Rashmika Mandanna Salman Khan Movie) दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। हालांकि, अभी तक फिल्म की अन्य कास्ट को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।



Tags:    

Similar News