Sharda Rajan Death: नहीं रहीं मशहूर गायिका शारदा, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से रहीं थीं जूझ

Sharda Rajan Death: हिंदी सिनेमा की गलियारों से एक बेहद ही परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल 60 दशक की मशहूर गायिका शारदा राजन के निधन हो गया है।

Update:2023-06-14 19:26 IST
Sharda Rajan (Photo- Social Media)
Sharda Rajan Death: हिंदी सिनेमा की गलियारों से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल 60-70 दशक की मशहूर गायिका शारदा राजन का निधन हो गया है। शारदा अपने समय की बेहद ही मशहूर गायिका हुआ करती थीं और उन्होंने कई ऐसे गाने गाए हैं, जो आज भी लोगों द्वारा खूब सुना जाता है।

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहीं थीं शारदा राजन

बता दें कि शारदा राजन काफी समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहीं थीं, उनका इलाज चल रहा था, लेकिन 14 जून को वह जिंदगी से जंग हार गईं। शारदा 86 साल की थी। उनके निधन की खबर जैसे ही सामने आई, इंडस्ट्री में मातम छा गया। सोशल मीडिया पर लोग और सेलेब्स शारदा राजन को श्रद्धांजलि दे रहें हैं।

जाने माने सिंगर्स के साथ काम कर चुकीं थीं शारदा राजन

गायिका शारदा राजन अपनी आवाज के लिए काफी मशहूर हो चुकीं थीं, वह हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज गायकों के साथ काम कर चुकीं थीं, जैसे कि- आशा भोसले, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार। शारदा राजन सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि कई और भाषाओं में भी गाना गा चुकीं थीं।

इन एक्ट्रेसेस की आवाज बन चुकीं थीं शारदा राजन

शारदा राजन भले ही दुनिया को अलविदा कह चुकीं हैं, लेकिन वह अपनी आवाज के चलते हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी। शारदा राजन हिंदी सिनेमा की कई हसीनाओं की आवाज बन चुकीं थीं, उन्होंने हेमा मालिनी, रेखा, शर्मिला टैगोर, वैजयंतीमाला और मुमताज समेत कई और अभिनेत्रियों के लिए आवाज दे चुकीं थीं। शारदा राजन अपनी गायिकी के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी जीत चुकी थीं, उनका गाना "तितली उड़ी" काफी फेमस हुआ था, यहां तक की आज भी यह गाना लोगों द्वारा खूब सुना जाता है।

राज कपूर ने किया था लॉन्च

शारदा राजन को राज कपूर ने लॉन्च किया था। इसके पीछे की पूरी कहानी आपको बताए तो राज कपूर ने ही उन्हें म्यूजिक डायरेक्टर जयकिशन से मिलवाया था, जिसके बाद जयकिशन ने उन्हें फिल्म "सूरज" में एक गाना गाने का मौका दिया, उन्हें अपने पहले गाने के लिए ही फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया था।

Tags:    

Similar News