Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कौन लगाएगा दहाड़, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: जिस तरह से तेजी से फिल्म की टिकटें बिक रहीं हैं, उसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म तबाही मचा सकती है।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-10-31 13:49 IST

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3

Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3: सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 ये दोनों ही फिल्में 1 नवंबर यानी कि कल Box Office पर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने वालीं हैं। सबकी नजरें इसी पर गड़ी हुईं हैं कि आखिर पहले दिन Box Office पर कौन सी फिल्म बाजी मारेगी, दर्शकों के बीच तो शर्तें लगना भी शुरू हो गईं हैं, कुछ दर्शक Singham Again को सपोर्ट कर रहें हैं, तो वहीं Bhool Bhulaiyaa 3 के सपोर्ट में है, फिलहाल बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन सामने आ चुका है, जिसे देख पता चल गया है कि पहले दिन किस फिल्म का जलवा कायम रहेगा।

सिंघम अगेन वर्सेज भूल भुलैया 3 (Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3)

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनीं सिंघम अगेन का दर्शक पिछले कई सालों से इंतजार कर रहे थे, वहीं भूल भुलैया 3 को लेकर भी दर्शकों के बीच काफी क्रेज था, अब ये दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को आ रहीं हैं, जिसकी वजह से इनके बीच कंपटीशन शुरू हो गया है। बता दें कि सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी कल से शुरू की गई है, जिसके बाद से धड़ल्ले से टिकटें बिक रहीं हैं, जिस तरह से तेजी से फिल्म की टिकटें बिक रहीं हैं, उसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म तबाही मचा सकती है।


भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग (Bhool Bhulaiyaa 3 Advance Booking) की बात करें तो अब तक इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 8 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है, वहीं सिंघम अगेन ने एडवांस बुकिंग (Singham Again Advance Booking) के मामले में अब तक 6 करोड़ कमाया है। हालांकि अभी भी फिल्म की टिकटें धड़ल्ले से ही बिक रहीं हैं। एडवांस बुकिंग के आधार पर देखा जाए तो कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 आगे चल रही है, जबकि सिंघम अगेन पीछे है। लेकिन अभी साफ तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि पासा कभी भी पलट सकता है। अब तो 1 नवंबर को ही पता चलेगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना परचम लहराएगी।



 


Tags:    

Similar News