तो इसलिए बदल दिया विराट ने अपना बार्बर, क्या आपको पता है
कुछ दिन पहले अनुष्का ने फोटो शेयर कर बताया था कि वह कैसे एक दूसरे के हर रूप से प्यार करना सीख रहे हैं। अब कोहली को बाल कटवाने की जरूरत पड़ी तो पत्नी अनुष्का अपने पति के लिए बार्बर की नई चुनौतीपूर्ण भूमिका में आ गई हैं।
कोरोना की जंग के बीच लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वह घरों में रहें, खुद सुरक्षित रहें अपने परिवार वालों को सुरक्षित रखें। इस बीच तमाम हस्तियां सेलीब्रिटीज अपना समय तरह तरह से बिता रही हैं। ताजा मामला विराट कोहली के हेयर कट का आया है। विराट की हेयर स्टाइलिस्ट बनी हैं अनुष्का और उन्होंने इसका वीडियो लाइव किया है।
कोरोना वायरस के कारण जब पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खींची गई लक्ष्मण रेखा में घरों में क्वारनटीन में रह रहा है। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी अछूते नहीं हैं। कोरोना के चलते हर क्षण कैमरा लाइट्स से घिरे रहने वाले इन स्टार्स को भी अपने घरवालों, बच्चों और पार्टनर्स के साथ समय बिताने का मौका मिल रहा है।
ऐसे में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी अपने पति कप्तान विराट कोहली के साथ घर में समय बिता रही हैं। 21 दिन के लॉकडाउन का वह भी पालन कर रही हैं।
कुछ दिन पहले अनुष्का ने फोटो शेयर कर बताया था कि वह कैसे एक दूसरे के हर रूप से प्यार करना सीख रहे हैं। अब कोहली को बाल कटवाने की जरूरत पड़ी तो पत्नी अनुष्का अपने पति के लिए बार्बर की नई चुनौतीपूर्ण भूमिका में आ गई हैं।
एक छोटी सी सीख
अनुष्का ने विराट के बाल काटते हुए वीडियो अपने फैन्स के लिए शेयर किया। जो कि एक सीख देता है कि क्वारनटाइन के दौरान कैसे लोग समय बिता सकते हैं। बाल काटना कोई जरूरी नहीं है ये एक सिम्बल है। लोग रसोई में, कपड़े धोने में, कपड़े प्रेस करने में घर की सफाई में भूमिका निभाने की चुनौती को स्वीकार कर सकते हैं। अगर अभी तक आपने ये नहीं किया है तो अब कर सकते हैं। अभी बहुत समय बाकी है।
वीडियो में विराट कोहली कह रहे हैं कि क्वारनटाइन के दौरान आपको ये भी करना पड़ रहा है। आप रसोई में इस्तेमाल होने वाली कैची से बाल कटवा रहे हैं।