Sonam Kapoor Photo: बड़ा महंगा है सोनम कपूर का लहंगा, सिर्फ खूबसूरती पर ही नहीं प्राइस पर भी दें ध्यान
Sonam Kapoor Latest Photo: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में आ गया है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपनी कुछ बेहद हसीन तस्वीरें शेयर की है, जिसे फैंस एकटक निहारते रह जा रहें हैं।
Sonam Kapoor Latest Photo: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में आ गया है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपनी कुछ बेहद हसीन तस्वीरें शेयर की है, जिसे फैंस एकटक निहारते रह जा रहें हैं।
NMACC इवेंट में खूबसूरत लहंगा पहन कर पहुंचीं सोनम
सोनम कपूर जब से मां बनीं हैं, तभी से वह बड़े परदे से दूर हो गईं हैं। भले ही वह ऑनस्क्रीन एक्टिव नहीं हैं, लेकिन फैशन इवेंट का हिस्सा बनते हुए उन्हें कई बार देखा गया है। सोनम कपूर बेहद स्टाइलिश हैं और वे अपने ऊपर तरह-तरह के आउटफिट का एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। बीती रात को एक्ट्रेस को NMACC उद्धघाटन इवेंट में देखा गया, जहां वह बेहद ही प्यारा लहंगा पहनकर पहुंचीं थीं। इस लहंगे में सोनम को देख फैंस उन्हें एकटक निहारते रह गए।
Also Read
अपने फेवरेट डिजाइनर का आउटफिट पहने नजर आईं सोनम कपूर
अभिनेत्री सोनम कपूर ने NMACC उद्धघाटन इवेंट के दूसरे दिन अपने फेवरेट डिजाइनर का आउटफिट कैरी किया हुआ था, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी। दरअसल सोनम ने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर इवेंट के फोटोशूट की फोटोज शेयर किए हैं और इसके साथ उन्होंने अपने फेवरेट डिजाइनर का नाम भी बताया है जो कि और कोई नहीं बल्कि अबू जानी और संदीप खोसला हैं। सोनम ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "गॉडफादर अबू जानी संदीप खोसला को रिप्रजेंट कर रहीं हूं जिन्होंने मुझे मेरे पहले अपीयरेंस के लिए ड्रेस किया था।"
क्या थी लहंगे की खास बात
सोनम कपूर का लहंगा बेहद हैवी होने के साथ ही मल्टीकलर का था, जिसके साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर गोल्डन कलर का क्रॉप टॉप कैरी किया हुआ था। लहंगे की खास बात तो यह थी कि इसमें 20 यूनीक पैनल की embroidery की गई थी, जो इसे और अधिक सुंदर बना रहा था। बताते चलें कि सोनम कपूर के इस लहंगे की कीमत करोडों में है।