Sonu Sood बने देश के मैंटोर अभियान के ब्रांड एंबेसडर, बच्चों के लिए करेंगे अब ये काम

शुक्रवार को सोनू सूद ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की । दोनों के बीच हुई मुलाक़ात के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्टर सोनू सूद के साथ प्रेस कांफ्रेस भी अटेंड की ।

Newstrack :  Network
Published By :  Monika
Update:2021-08-27 13:24 IST

एक्टर सोनू सूद (फोटो : सोशल मीडिया )

जब से कोरोना मामारी की शुरुआत हुई तब से एक्टर सोनू सूद ने मसीहा बनकर अनगिनत लोगों की मदद की है । जो अब भी जारी है । एक्टर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की मदद कर रहे हैं । उनके पास लोगों के इतने मैसेज आते हैं जिसके चलते उनका पूरा इनबॉक्स भर जाता है । लेकिन वो जितनी हो सके उतनी लोगों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाते हैं । वहीं शुक्रवार को सोनू सूद ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की । दोनों के बीच हुई मुलाक़ात के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्टर सोनू सूद के साथ प्रेस कांफ्रेस भी अटेंड की ।

इस प्रेस कांफ्रेस के दौरान सीएम केजरीवाल ने बताया कि वह देश में बच्चों के लिए मेंटोर कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं जिसके लिए सोनू सूद को उन्होंने ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान किया है । उन्होंने आगे कहा कि देश के बेहतर भविष्य के लिए सोनू सूद बच्चों को गाइड करेंगे ।

सोनू सूद ने कही ये बात 

वहीं ब्रांड एंबेसडर बनने पर सोनू सूद ने कहा कि आज दिल्ली सरकार ने देश के लिए कुछ करने का देश के लोगों के लिए ये प्लेटफार्म बनाया है । एक भी बच्चे को सही दिशा दिखा पाते है तो उससे बड़ा देश के और कोई योगदान नहीं ।

वहीं दूसरी तरफ जब सोनू सूद से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजनीति में आने पर सवाल किया किया गया तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया । सोनू सूद ने कहा की उन्होंने अभी तक इस बारे में सोचा नहीं है । 

आपको बता दें, एक्टर लगातार लोगों की मदद करते आ रहे हैं। जिसके साथ ही साथ वो कभी सड़कों पर चप्पल बेचते दिख रहे हैं, तो कभी दूध बेच रहे है। तो कभी कश्मीर में नाव में बैठ कर सामान बेचने वालो की मदद करते दिख जाते हैं।

Tags:    

Similar News