Ana Obregon: अपने बेटे के बच्चे की मां बनी ये फेमस स्टार, आइए जाने इनके बारे में

Ana Obregon: स्पेन में एक टीवी एक्ट्रेस ने अपने बेटे के बच्चे को जन्म दिया है, जिसके बाद से स्पेन में हंगामा मचा हुआ है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Update:2023-04-08 17:25 IST
Ana Obregon (Image Credit: Instagram)

Ana Obregón Surrogacy: भारत में तो सरोगेसी शब्द अब आम हो चुका है। हर कोई सरोगेसी के बारे में बहुत अच्छे से जानता है। वहीं, अगर भारत की बात करें, तो बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सरोगेसी से अपने बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया है, लेकिन बात अगर हम स्पेन की करें तो वहां सरोगेसी गैरकानूनी है। जी हां, लेकिन इसके बावजूद स्पेन की एक टीवी एक्ट्रेस, जिनका नाम एना ओब्रेगॉन है उन्होंने सरोगेसी की मदद से एक बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया है।

सरोगेसी की मदद से मां बनी एक्ट्रेस

लेकिन उससे भी हैरान कर देने वाली बात यह है कि एना ओब्रेगॉन, जिनकी उम्र 68 साल की उन्होंने अपने बेटे के बच्चे को जन्म दिया है। जी हां, सरोगेसी की मदद से एना एक साथ मां और दादी दोनों बनी है। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था, जिसके बाद स्पेन में काफी विवाद हो रहा है।

एना ने इंटरव्यू में किया हैरान कर देने वाला खुलासा

दरअसल, स्पेन की टीवी एक्ट्रेस एना ओब्रेगॉन ने सरोगेसी का इस्तेमाल करके अपने बेटे की आखिरी इच्छा पूरी की है। दरअसल, एक्ट्रेस के बेटे की चाहत थी कि वह अपना बच्चा पैदा करे, जिसे अब एना ने पूरा कर दिया है। हैरानी की बात तो यह है कि एना के बेटे एलेस की मौत कैंसर की वजह से साल 2020 में हो गई थी। उस वक्त वह महज 27 साल के थे। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने 'होला' मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि सरोगेसी से हुई यह बेबी गर्ल न सिर्फ उनकी बेटी है, बल्कि उनकी पोती भी है।

ओब्रेगॉन ने कहा, ''वह एलेस की बेटी है और जब वह बड़ी हो जाएगी, तब मैं उसे बताऊंगी कि उसके पिता हीरो थे। जब उसे इस बात का पता लगेगा, यकीनन उसे अपने पिता पर गर्व होगा।''

कब हुआ था एलेस की बेटी का जन्म

जानकारी के अनुसार, बच्ची का नाम एना सैंड्रा लेकियो ओब्रेगॉन रखा गया है, जिसका जन्म 20 मार्च को मियामी के एक अस्पताल में हुआ था। एना ने अपने इस इंटरव्यू में बताया था कि उनके बेटे ने कीमोथैरेपी का इलाज शुरू करने से पहले अपना स्पर्म फ्रीज करा दिया था। एक्ट्रेस ने अपने बेटे के बच्चे के गर्भधारण की प्रक्रिया उस वक्त शुरू की, जब एलेस का निधन हो गया। उन्होंने कहा कि लोगों को एलेस की आखिरी इच्छा पता नहीं है। वह अपने बच्चे को दुनिया में लाना चाहता था।

एक और बच्चा करेंगी एना

अपने इसी इंटरव्यू में एना ने बताया एलेस हमेशा से बड़ा परिवार चाहता था। ऐसे में एना एक बार फिर सरोगेसी की इस प्रकिया को दोहराने के लिए तैयार है, जिससे बच्ची को एक बहन या भाई मिल सके। इसी के साथ एना ने यह भी बताया कि वह एक किताब भी रिलीज करने वाली है, जिसमें सरोगेसी की कहानी बताई जाएगी और यह किताब 19 अप्रैल को रिलीज की जाएगी।

स्पेन में गैरकानूनी है सरोगेसी

एना के इस इंटरव्यू के बाद से स्पेन में हंगामा मच गया है। हर कोई एना के इस फैसले पर सवाल उठा रहा है और सरोगेसी की इस प्रकिया पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। जैसा की हमने आपको ऊपर बताया कि स्पेन उन देशों में शामिल हैं, जहां सरोगेसी गैरकानूनी है। हालांकि, ब्रिटेन जैसे कई ऐसे देश भी हैं, जहां सरोगेसी लीगल है, लेकिन इस पर प्रतिबंध लागू है।

क्या होती है सरोगेसी?

सरोगेसी उन महिलाओं के लिए फायदेमंद है, अपना खुद का बच्चा पैदा नहीं कर सकती हैं या फिर उनके शरीर या गर्भ में प्रेग्नेंसी के दौरान कोई जोखिम हो सकता है।

सरोगेसी को आम भाषा में 'किराए की कोख' भी कहा जाता है, यानी बच्चा पैदा करने के लिए जब कोई कपल किसी दूसरी महिला की कोख किराए पर लेता है, तो इस प्रक्रिया को सरोगेसी कहा जाता है, यानी सरोगेसी में कोई महिला अपने या फिर डोनर के एग्स के जरिए किसी दूसरे कपल के लिए प्रेग्नेंट होती है। अपने पेट में दूसरे का बच्चा पालने वाली महिला को सरोगेट मदर कहा जाता है।

Tags:    

Similar News