OH NO: इस मॉडल ने ऋतिक रोशन के नाम का किया ऐसा मिसयूज कि अब मांगनी पड़ी खुलेआम माफी

Update:2017-04-05 15:25 IST

मुंबई: कहते हैं कि इंसान ऊंचाइयों को पाने के लिए कुछ भी कर सकता है। लेकिन उसका तरीका सही रहा, तो वो आसमान तक पहुंचता भी है। पर अगर उसका रास्ता गलत निकलता है, तो उसे इंसल्ट के अलावा कुछ नहीं मिलता है। ऐसा ही हाल में हुआ है स्पेन की एक मॉडल स्पैनिश मॉडल एनजिला क्रिस्‍लिंस्‍की के साथ।

यह है पूरा मामला

-दरअसल स्पैनिश मॉडल एनजिला क्रिस्‍लिंस्‍की ने एक न्यूजपेपर में झूठा इंटरव्यू दिया था कि ऋतिक रोशन के साथ उसने दो एड किए हैं और वह काफी अच्छे मेंटर भी प्रूव हुए हैं।

-इतना ही नहीं उसने तो यह भी कहा कि ऋतिक रोशन उसके करियर को सही डायरेक्शन मे ले जाने में हेल्प भी कर रहे हैं।

-बस फिर क्या था यह खबर तेजी से मीडिया में यह बात फैल गई। पर जैसे ही ऋतिक को यह बात पता चली तो वह हैरान रह गए।

-इस बात को साफ करने के लिए खुद ऋतिक को सामने आना पड़ा।

-ऋतिक रोशन ने इस खबर को ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए पूछा कि डियर लेडी, आप कौन हो और झूठ क्यों बोल रही हो?

Full View

मॉडल ने मांगी खुलेआम माफी

-इस मॉडल को जब गलती का एहसास हुआ, तो उसने ऋतिक रोशन से माफी मांगी।

-उसने कहा कि 'मैं आपकी काफी रिस्पेक्ट करती हूं और इंटरव्यू में इस तरह की हेडलाइन देने के लिए आपसे माफी मांगती हूं। सच में यह काफी हर्टिंग है।

-मैं भी आपकी उतनी बड़ी वेलविशर हूं, जिनते की बाकी हैं। पर मुझे आपके साथ दो एड में काम करने का मौका मिल चुका है ।

-आगे उन्होंने लिखा कि 'मेंटर से मेरा मतलब सही रास्ता दिखाने वाले इंसान से था। जैसे आप लाखों लोगों की इंस्पिरेशन हो, वैसे ही आपने मुझे भी इंस्पायर किया है।

-अगर आपको कोई कष्ट हुआ है, तो प्लीज मुझे माफ कर दीजिए।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या रहा इस बात पर ऋतिक रोशन का रिएक्शन



एनजिला के माफी मांगने के बाद ऋतिक रोशन ने उन्हें गुड विशेज देते हुए माफ कर दिया। बता दें कि वैसे तो एनजिला क्रिस्‍लिंस्‍की स्पेन से हैं। लेकिन जल्द ही वह साउथ फिल्मों मे एंट्री करने वाली हैं उनकी पहली साउथ फिल्म 'रोग' होगी।

आगे की स्लाइड में देखिए इस स्पेनिश हसीना की दिलकश तस्वीरें

Full View

आगे की स्लाइड में देखिए इस स्पेनिश हसीना की दिलकश तस्वीरें

Full View

आगे की स्लाइड में देखिए इस स्पेनिश हसीना की दिलकश तस्वीरें

Full View

आगे की स्लाइड में देखिए इस स्पेनिश हसीना की दिलकश तस्वीरें

Full View

आगे की स्लाइड में देखिए इस स्पेनिश हसीना की दिलकश तस्वीरें

Full View

आगे की स्लाइड में देखिए इस स्पेनिश हसीना की दिलकश तस्वीरें

Full View

आगे की स्लाइड में देखिए इस स्पेनिश हसीना की दिलकश तस्वीरें

Full View

Tags:    

Similar News