V'DAY पर दीपिका को सरप्राइज देने पहुंचे रणवीर,जानें इन CELEBS का प्लान

सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया के प्यार के किस्से सुर्खियों में हैं। आजकल दोनों कपूर एंड संस की शूटिंग कर रहे हैं। साथ में शूटिंग करने के बाद भी दोनों वेलेंटाइन पर साथ नहीं रहने वाले हैं। सिद्धार्थ ने हाल ही में अपने वेलेंटाइन डे के प्रोग्राम का खुलासा करते हुए बताया कि वो प्यार के इस दिन आलिया के साथ नहीं रहेंगे...;

Update:2016-02-14 14:58 IST

मुंबई : किसी भी लवबर्डस की तरह बॉलीवुड के सेलिब्रेटी भी वेलेंटाइन का इंतजार करते हैं, और इस दिन अपने खास के साथ खास अंदाज में मनाते है। यहां कई हस्तियों के ब्रेकअप के बाद भी इस बार बॉलीवुड की दुनिया के कई लव- बर्डस इस दिन को खास मनाने के लिए बहुत कुछ प्लान कर बैठे हैं। आइए जानते है कौन-कौन से सेलिब्रेटी वेलेंनटाइन पर रहेंगे साथ?

दीपिका,डी. जे. करूजो और रणवीर सिंह

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह: सबसे पहले बात करते बॉलीवुड के हॉट जोड़ी बाजीराव-मस्तानी की। ये जोड़ा पूरी तरह से इश्क के रंग में रंगा नजर आ रहा है।ये दोनों वेलेंटाइन डे मनाने के लिए भी तैयार है। रणवीर सिंह तो अपने वेलेंटाइन से मिलने के लिए टोरंटो (कनाडा) भी पहुंच गए है।

गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण अभी अपनी फिल्म 'XXX' की शूटिंग में व्यस्त है। है। इस फिल्म में वे हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल के साथ नजर आएंगी। वे अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से वेलेंटाइन डे मनाने के लिए मुंबई नहीं आ सकी तो रणवीर अपनी लवर के साथ वेलेंटाइन डे मनाने के लिए खुद टोरंटो पहुंच गए। रणवीर पर दीपिका का इश्क का रंग ऐसा चढ़ा है कि वे उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म 'XXX' का अच्छा प्रचार-प्रसार कर रहे है। किसी भी इवेंट और अवार्ड शो में रणवीर दीपिका की तारीफ करने से नहीं चूकते है।

शाहिद कपूर- मीरा राजपूत

शाहिद कपूर - मीरा: शाहिद कपूर और मीरा के साथ अपना पहला वेलेंटाइन मनाने वाले हैं। पिछले साल दोनों की शादी हुई। शाहिद कपूर इस समय रंगून की शूटिंग में व्यस्त है, लेकिन इसके बावजूद शाहिद वेलेंटाइन पर कोई शूटिंग नहीं करने वाले। इस दिन वे अपनी दुल्हनियां मीरा के साथ रहेंगे।

सिद्धार्थ मल्होत्रा- आलिया भट्ट

सिद्धार्थ मल्होत्रा- आलिया भट्ट: सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया के प्यार के किस्से सुर्खियों में हैं। आजकल दोनों कपूर एंड संस की शूटिंग कर रहे हैं। साथ में शूटिंग करने के बाद भी दोनों वेलेंटाइन पर साथ नहीं रहने वाले हैं। सिद्धार्थ ने हाल ही में अपने वेलेंटाइन डे के प्रोग्राम का खुलासा करते हुए बताया कि वो प्यार के इस दिन आलिया के साथ नहीं रहेंगे। वे कैटरीना के साथ फिल्म 'बार-बार देखो' की शूटिग में व्यस्त रहेंगे।

कैटरीना कैफ-तब्बू

कैटरीना कैफ-तब्बू: कैटरीना कैफ इस बार अपने वेलेंटाइन प्लान 'फितूर' के प्रमोशन के दौरान बता चुकी हैं। कैटरीना का कहना है कि वो तब्बू के साथ इस बार का वेलेंटाइन मनाएंगी। हालांकि ये उन्होंने एक तरह से वेलेंटाइन के सवाल से बचने के लिए ही कहा। अंदर की खबर तो कुछ और ही है। रणबीर से अलगाव की खबरों के बीच बताया जा रहा है कि दोनों वेलेंटाइन पर साथ में वक्त गुजारेंगे। एक वेबसाइट की खबर के अनुसार कैट और रणबीर वेलेंटाइन पर एक मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि इसको लेकर पक्के तौर पर कोई खबर नहीं है।

Tags:    

Similar News