SSMB29 Cast: क्या प्रियंका चोपड़ा ज्वाइंन करेंगी महेश बाबू और एसएस राजामौली की फिल्म एसएसएमबी 29
SSMB29 Heroine: एसएस राजामौली महेश बाबू के साथ फिल्म करने जा रहे हैं, तो वहीं अब जाकर फिल्म में कौन-सी एक्ट्रेस नजर आएंगी अब इस पर अपडेट आया है;
SSMB29 Cast Update: बाहुबली और आरआरआर के निर्देशक एसएस राजामौली अपनी अगली बड़ी परियोजना SSMB29 के लिए कमर कस रहे हैं। जिसमें महेश बाबू (Mahesh Babu) मुख्य भूमिका में होंगे। ये फिल्म काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। और दर्शकों को इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है। मीडिया की ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार अब महेश बाबू और एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 की कास्ट पर अपडेट आया है।
महेश बाबू की फिल्म एसएसएमबी 29 में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Joins Mahesh Babu Movie SSMB29)-
आरआरआर के बाद एसएस राजामौली महेश बाबू के साथ फिल्म करने जा रहे हैं। अब जाकर एसएस राजामौली फिल्म में हीरोईन के लिए बातचीत कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रियंका चोपड़ा और राजामौली के बीच बातचीत सुचारू रूप से आगे बढ़ रही है। तो वहीं प्रियंका चोपड़ा जल्द ही इस डील पर हस्ताक्षर भी कर सकती हैं। यह निश्चित रूप से एक रोमांच संभावना है।
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कभी एसएस राजामौली की फिल्म RRR की तारीफ की थी। अब ऐसा लग रहा है कि वो एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 को ज्वॉइन कर सकती हैं।
एसएसएमबी 29 की शूटिंग इस दिन से होगी शुरू (SSMB29 Shooting Start Date)-
महेश बाबू के साथ एसएस राजामौली अपनी फिल्म की शूटिंग अगले साल यानि जनवरी 2025 में शुरू कर सकते हैं। तो वहीं यदि प्रियंका चोपड़ा SSMB29 की कास्ट को ज्वाइन कर लेती हैं। तो इस फिल्म के लिए दर्शकों के मन में उत्साह और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। प्रियंका चोपड़ा के अधिकारिक घोषणा की दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। हालहि में SS Rajamouli ने बताया कि SSMB29 की स्क्रिप्ट पर कार्य पूरा हो चुका है और प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है।
एसएसएमबी 29 में महेश बाबू का रोल (SSMB29 Mahesh Babu Role)-
रिपोर्ट्स कि मानें तो SSMB29 फिल्म की कहानी रोमांचक अवधारणा के कारण पहले ही लोगों की दिलचस्पी जगा दी है। ऐसी भी अफवाहें हैं कि महेश बाबू (Mahesh Babu) अपनी भूमिका के लिए सिक्स-पैक्स बॉडी रखेंगे, उनके किरदार में भगवान हनुमान के समान गुण होगा।