हॉलीवुड पर्सनालिटी स्टीफन बियर की चाहत, शार्लोट क्रॉस्बी बनें उनके 10 बच्चों की मां

Update:2017-05-31 11:38 IST

लंदन: फेमस टीवी पर्सनालिटी शार्लोट क्रॉस्बी का कहना है कि उनके प्रेमी स्टीफन बियर 10 बच्चे चाहते हैं। क्रॉस्बी ने वेबसाइट क्रॉस्बी ने 'डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके' को बताया,'मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं और जब आप प्यार में होते हैं तो आप शादी और बच्चों के बारे में सोचते हैं।'

आगे...

उन्होंने कहा, 'स्टीफन 10 बच्चे चाहते हैं और मेरे लिए चार ठीक हैं। एक लड़की और तीन लड़के।' क्रॉस्बी और बियर 'ऑन द बीच' और 'सेलब्स गो डेटिंग' जैसे शो में साथ नजर आ चुके हैं।

सौजन्य:आईएएनएस

Tags:    

Similar News