मुंबई : बॉलीवुड की लाइमलाइट भरी दुनिया दूर से देखने में जितनी अच्छी लगती हैं, अंदर से उतनी ही घिनौनी है। इस इंडस्ट्री ने कई कलाकारों को बड़ा स्टार बनाया तो कईयों के जीवन को बर्बाद भी किया। इन्हीं में से आज हम आपको ऐसी हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका सिक्का एक समय में बॉलीवुड में चलता था, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ—साथ उनके जलवे फीके पड़ गए। दरअसल, यह एक्ट्रेस कोई और बल्कि पूनम ढिल्लो हैं।
अपनी पहली ही फिल्म में पूनम को सुपरस्टार शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, राखी और संजीव कुमार जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला। इसके बाद पूनम को लगातार एक के बाद एक फिल्मों के ऑफर आने लगे।
पूनम की जिंदगी अच्छी खासी चल रही थी और सफलता उनके कदम चूम रही थी लेकिन तभी उनके पिता की मृत्यु हो गई जिसके कारण वह पूरी तरह से डिप्रेशन में चली गई। सुपरस्टार अभिनेत्री बनने वाली पूनम अचानक से खामोश हो गई।
वह हर रोज फूलों से भरा ट्रक मंगवा कर पूनम को भेजते थे और उन्हें गुड मॉर्निंग विश करते थे। अशोक के पैसों को देखकर पूनम ने खुद को उन्हें सौंप दिया और दोनों ने शादी रचा ली। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था और शादी के बाद दोनों के झगड़े होने लगे। जिसके चलते यह शादी टूट गई और पूनम ने हार मान ली। शादी टूटने के बाद पूनम ने अपनी गलती मानी और मरीन ड्राइव पर जा कर खूब रोई।