Subhash Ghai Net Worth: बॉलीवुड में कई सारी सुपरहिट फिल्में देने वाले सुभाष घई जानिए कितने अमीर हैं

Subhash Ghai Net Worth In Rupees: प्रसिद्ध फिल्म मेकर सुभाष घई हुए अस्पताल में भर्ती, जानिए सुभाष घई के पास कुल कितनी संपत्ति है;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-09 15:21 IST

Subhash Ghai Net Worth In Rupees 

Subhash Ghai Net Worth: प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सुभाष घई को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने के बाद उनको लीलावती हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद सुभाष घई ने खुद जानकारी शेयर करते हुए बताया कि उनकी तबीयत अब कैसी है। मशहूर फिल्म निर्माता 79 वर्षीय Subhash Ghai ने अपने स्वास्थ्य संबंधी अपडेट अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने अपने प्रशंसकों को उनके प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। घई ने लिखा- मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि मेरे कई दोस्त मेरे स्वास्थ्य के लिए अपना प्यार ौर स्नेह व्यक्त कर रहे हैं। IFFI गोवा में मेरे व्यस्त कार्यक्रम के बाद अब सब ठीक है और जल्द ही आपसे मिलूंगा। फिर से मुस्कुराओं। धन्यवाद। चलिए जानते हैं सुभाष घई (Subhash Ghai) कितने अमीर हैं। 

सुभाई घई कितने अमीर हैं (Subhash Ghai Net Worth)-

24 जनवरी 1945 में कानपुर उत्तर प्रदेश(Subhash Ghai Home Town) में जन्में सुभाई घई जिन्होंने अपने पूरे करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सुभाष घई ना केवल एक फिल्म निर्माता ही हैं। अपितु वो डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर, म्यूजिक डायरेक्टर और एक्टर के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं। सुभाष घई का निक नेम शोमैन और ड्रीम मर्चेंट हैं। सुभाष घई ने कालीचरण, एतराज, तकदीर जैसी कई सारी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं। 

सुभाष घई ने अपने फिल्मी करियर में एक अलग ही पहचान बनाई है। सुभाष घई के यदि हम नेटवर्थ की बात करें तो सुभाष घई ने फिल्मों से अच्छी-खासी संपत्ति बना ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुभाष घई की कुल नेटवर्थ 108 करोड़ रूपए (Subhash Ghai Net Worth In Rupees) से ज्यादा है। 

सुभाष घई फैमिली (Subhash Ghai Family)-

सुभाष घई की पत्नी का नाम रिहाना एलिश मुक्ता घई (Subhash Ghai Wife) है। सुभाष घई की एक बेटी है, जिसका नाम मेघना घई पुरी और मुस्कान घई (Subhash Ghai Daughter) है।

Tags:    

Similar News