SRK की बेटी हुई 17 साल की, मां गौरी ने सुहाना को लेकर की ऐसे खुशी जाहिर

Update: 2017-05-22 11:42 GMT

मुंबई: शाहरुख खान की बेटी सुहाना 17 साल की हो गई। बेटी के बर्थडे पर शाहरुख की पत्नी गौरी खान के अपने इंस्टाग्राम पर सुहाना की एक प्यारी सी फोटो शेयर की। इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, बर्थडे गर्ल..शुक्रिया। फिलहाल सुहाना अपनी पढ़ाई के लिए यूके में हैं। जन्मदिन से एक दिन पहले गौरी खान ने एक और फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। गौरी खान ने लिखा, कल के लिए सेलिब्रेशन..हैप्पी बर्थडे। गौरी खान तीन बच्चों की मां हैं। जिसमें आर्यन सबसे बड़े हैं और सबसे छोटे अबराम हैं। हाल ही में सुहाना शाहरुख के साथ एय़रपोर्ट पर दिखीं थी। सुहाना लंदन जा रही थीं तो शाहरूख और गौरी उन्हें ड्रॉप करने एयरपोर्ट पहुंचे थे।

आगे देखें फोटोज....

Full View

आगे देखें फोटोज....

Full View

आगे देखें फोटोज....



आगे देखें फोटोज....

आगे देखें फोटोज....

Tags:    

Similar News