Sky Force Movie के स्क्रीनिंग के दौरान Akshay Kumar की दूसरी बेटी Naomika ने लूटी पूरी लाइलाइट देखें

Who is Naomika Saran: स्काई फोर्स के स्क्रिनिंग के दौरान नजर आई नानी डिंपल कपाडिया के साथ नाओमिका सरन ने लूटी पूरी लाइमलाइट जाने कौन हैं;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-01-24 13:30 IST
Rajesh Khanna Grand Daughter Naomika Saran Video (Image Credit-Social Media)

Naomika Saran Video : स्काई फोर्स फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, फिल्म के रिलीज होने से पहले फिल्म की स्क्रिनिंग कल की गई थी। फिल्म के स्क्रिनिंग में बॉलीवुड के स्टार्स समेत उनके घरवाले भी शामिल हुए थे। स्काई फोर्स मूवी में मुख्य किरदार में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान हैं। फिल्म के स्क्रिनिंग के दौरान वीर पहाड़िया का पूरा परिवार शामिल हुआ था। तो वहीं अक्षय कुमार का भी पूरा परिवार स्क्राई फोर्स फिल्म के स्क्रिनिंग के दौरान शामिल हुए था। लेकिन सारी लाइमलाइट अक्षय कुमार की दूसरी बेटी ले गई, चलिए जानते हैं कौन हैं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की दूसरी बेटी

स्काई फोर्स के प्रीमियर में नाओमिका सरन ने लूटी पूरी लाइमलाइट (Sky Force Movie Screening Rajesh Khanna Grand Daughter Naomika Saran)-

स्काई फोर्स जोकि एक देशभक्ति पर आधारित फिल्म है। फिल्म के प्रीमियर में सभी स्टार कास्ट की फैमिली शामिल हुई थी। तो वहीं इस प्रीमियर में अक्षय कुमार की दूसरी बेटी यानि राजेश खन्ना और डिंपल कबाड़िया की दो बेटियाँ हैं, जिनमें से पहली बेटी ट्विंकल खन्ना की शादी अक्षय कुमार के साथ हुई है। तो वहीं दूसरी बेटी रिंकी खन्ना ने बिजनेसमैन समीर शारण संग विवाह किया है। शादी के बाद वो लंदन शिफ्ट हो गई। और फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। रिंकी के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी, रिंकी शारण की बेटी का नाम नाओमिका शारण है। जिसके नाते अक्षय कुमार नाओमिका सरण (Naomika Saran Rinke Khanna Daughter) के मौसा लगे और वो उनकी बेटी लगी।

कल अपने मौसा अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स के स्क्रिनिंग के दौरान नाओमिका शारण वहाँ अपनी दादी डिंपल कबाड़िया के साथ पहुँची थी। Nomika Saran ने ब्लैक कलर स्लिवलेस टॉप और जिंस कैरी किया हुआ था। हर किसी की नजरें नाओमिका पर ही थी। वो काफी खूबसूरत लग रही थी। नाओमिका शारण की अब स्काई फोर्स मूवी के प्रीमियर की वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उनकी खूबसूरती की नेटिजन्स तारीफ कर रहे हैं। 


Tags:    

Similar News