Gadar2 Controversy: सनी देओल अमीषा पटेल की 'गदर 2' विवादों में, मकान मालिक ने थमाया 56 लाख का बिल

Gadar2 Controversy: इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा कर रहे हैं। जिसकी शूटिंग पालमपुर के भलेड गांव में 10 दिन तक की गयी। यहां कई मुख्य सीन फिल्माए गए।;

Newstrack :  Network
Published By :  Monika
Update:2021-12-22 08:10 IST

गदर 2  (फोटो : सोशल मीडिया )

Gadar2 Controversy: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की हिट फिल्म 'गदर' के सीक्वल (Gadar 2) बनने की बाते जब से शुरू हुईं है तब से दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म ने 20 साल पहले देशभर में खूब गदर मचाया था। इस फिल्म को खूब प्यार मिला था। जिसके बाद अब लोग 'गदर 2' को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी (Sunny Deol Ameesha Patel jodi)   को पर्दे पर खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा कर रहे हैं। जिसकी शूटिंग पालमपुर के भलेड गांव में 10 दिन तक की गयी। यहां कई मुख्य सीन फिल्माए गए।

बता दें, पालमपुर के भलेड गांव में सनी देओल , अमीषा पटेल से लेकर कई कलाकार शूटिंग के लिए मौजूद रहे। लेकिन इन सबके बीच सेट से एक बड़ा विवाद भी सामने आया । दरअसल, 'गदर 2' फिल्म की शूटिंग जिस घर में हुई है, उस घर के मालिक ने निर्माता पर धोखा देने का आरोप लगाया है।

56 लाख रुपए का बिल

मालिक का कहना है कि उनके घर में शूटिंग करने के लिए केवल 3 कमरे और एक हॉल के इस्तेमाल की बात हुई थी, जिसके लिए उन्हें हर दिन 11 हजार देने की बात हुई थी। लेकिन शूटिंग के दौरान उनके पूरे घर का इस्तेमाल किया है यही नहीं उनके बड़े भाई के घर को भी शूटिंग में इस्तेमाल किया गया। जिसे देखते हुए मकान मालिक ने 56 लाख रुपए का बिल फिल्ममेकर को थमा दिया। जिसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है।

मेकर्स ने उनसे कमिटमेंट नहीं किया पूरा

इस बात से नाज़ार घर के लोगों का कहना है कि इन्हें धोखा दिया गया और जो मेकर्स ने उनसे कमिटमेंट किए थे उसे पूरा नहीं किया। जिसके साथ वो दिए गए 11000 रूपए लौटना चाहते हैं और ये भी चाहते हैं कि उनके घर में जो भी शूटिंग हुई है उसे इस्तेमाल ना किया जाए।

फिल्म 'गदर' का क्रेज आज भी 

बता दें, फिल्म 'गदर' को लेकर आज भी लोगों में क्रेज देखा जा सकता है। फिल्म में इस्तेमाल हुआ एक एक डायलॉग लोगों को जुबानी याद है, फिल्म के सारे गाने भी ज़बर्दस हिट थे। सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी ने जो छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी आज भी कायम है। लोग काई सालों से दोनों को साथ देखना चाहते थे। जो अब फिल्म 'गदर 2' फिल्म से पूरा होने जा रहा है।

Tags:    

Similar News