Sunny Deol Birthday: अपने जन्मदिन पर जमकर भांगड़ा करते दिखे सनी देओल, वीडियो वायरल

Sunny Deol Birthday Celebration: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहें हैं।;

Written By :  Shivani Tiwari
Update:2023-10-19 16:54 IST

Sunny Deol Birthday Celebration (Photo- Social Media)

Sunny Deol Birthday Celebration: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहें हैं। अभिनेता के इस खास दिन पर उन्हें फैंस, दोस्तों और परिवार वालों से खूब शुभकामनाएं मिल रहीं हैं। पूरे सोशल मीडिया पर सनी देओल की तस्वीरें और उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म "गदर 2" के पोस्टर वायरल हो रहें हैं। सनी देओल के फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है और अब इसी बीच अभिनेता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने जन्मदिन के मौके पर भांगड़ा करते दिख रहें हैं।

सनी देओल के जन्मदिन पर फैंस हुए एक्साइटेड

सनी देओल के फैंस क्रेजी हो गए हैं, सोशल मीडिया पर अभिनेता के दिन को खास बनाने के लिए तरह-तरह के फोटो कोलाज और वीडियो बना रहें हैं, साथ ही प्यार भरा पैगाम भी भेज रहें हैं। वहीं अब सनी देओल के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसमें वह केक कट करते दिखाई दे रहें हैं।


दरअसल आज सुबह से ही सनी देओल के घर के बाहर फैंस इकट्ठा हुए हैं, कोई उनके लिए तोहफा लेकर पहुंचा है तो किसी ने उनके किरदार तारा सिंह जैसा लुक क्रिएट किया हुआ है। सोशल मीडिया पर उनके घर के बाहर कई वीडियो वायरल हो रहें हैं, जिसमें उनके फैंस की उत्सुकता देखते बन रही है।

Full View

भांगड़ा करते नजर आए सनी देओल

सनी देओल का एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है, जिसमें वह भांगड़ा करते दिख रहें हैं। जी हां!! आप वीडियो में देख सकते हैं कि सनी देओल जब फैंस से मिलने आते हैं, तो ढोल नगाड़े बजने लग जाते हैं, ढोल की बीट सुन सनी पाजी से रहा नहीं जाता और वे भांगड़ा करने लग जाते हैं। इसके बाद वे मीडिया के सामने केक भी कट करते हैं। केक में "गदर 2" के पोस्टर की झलक देखने को मिल रही है। सनी देओल के साथ ही उनके दोनों बच्चे राजवीर और करण देओल भी अपने पापा के जश्न में शामिल हुए, दोनों ने पापा सनी को केक भी खिलाया। सनी देओल का ये वीडियो वायरल हो चुका है और फैंस जमकर रिएक्ट कर रहें हैं।


सनी देओल वर्कफ्रंट

सनी देओल इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं और हों भी क्यों ना? उनकी फिल्म "गदर 2" ने इतिहास जो रच दिया है। सनी देओल की फिल्म "गदर 2" ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था और अब बॉक्स ऑफिस के बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी बवाल मचा रही है। "गदर 2" के हिट होते ही सनी देओल को हाथों हाथ एक और फिल्म मिल गई है। सनी देओल अब अपनी फिल्म "लाहौर 1947" की तैयारी में जुट चुके हैं। वहीं खबरें हैं कि "बॉर्डर 2" पर भी काम चल रहा है।

Tags:    

Similar News