Surya 44 Release Date: कंगुआ के बाद सूर्या की नई फिल्म लव लॉफटर वार जानिए कब होगी रिलीज

Love Laughter War Release Date: कंगुवा एक्टर सूर्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग मूवी लव लॉफर वार के बारे में बताया;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-04-02 18:02 IST

Surya 44 Movie Release Date: कंगुवा मूवी (Kanguva) के बाद साउथ के सुपरस्टार सूर्या के हाथ लगी एक और बेहतरीन फिल्म जिसका पोस्टर सूर्या (Surya) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। सूर्या हमेशा से अपने बेहतरीन पर्फार्मेंस की वजह से जाने जाते है। हर कोई सूर्या के एक्टिंग का मुरीद है। यहीं वजह है, कि सूर्या के फैंस को उनकी अपकमिंग (Surya Upcoming Movie)  फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। इन दिनों सूर्या (Surya) अपनी अपकमिंग फिल्म कंगुवा (Kangua) की वजह से चर्चा में बने हुए है। जिसके टीजर व पोस्टर ने सोशल मीडिया से लेकर हर एक जगह तलहका मजा दिया है। इसी बची सूर्या (Surya44) ने अपनी अपकमिंग फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है। इसके लिए सूर्या ने डायरेक्टर कार्तिक सुब्बाराज के साथ हाथ मिलाया है। इस फिल्म का नाम लव लाफ्टर वॉर रखा गया है। चलिए जानते है कब रिलीज होगी लव लॉफ्टर वार (Love Laughter War Release Date) 

सूर्या 44 मूवी लव लॉफ्टर वॉर रिलीज डेट (Surya 44 Love Laughter War Release Date)-


सूर्या (Surya)ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी की है। जिसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट किया है। जिसके बाद फैंस सूर्या (Surya 44 Movie)  की इस अपकमिंग मूवी को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है, सूर्या ने अपकमिंग मूवी का पोस्टर जारी करते हुए लिखा- नई शुरूआत, आप सभी की शुभकामनाओं की जरूरत है, लव लॉफ्टर वॉर, सूर्या के अलावा कार्तिक ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर साझा किया है और लिखा है- मेरी अगली फिल्म हमेंशा से शानदार सूर्या सर के साथ है। सूर्या 44 (Surya 44 Movie) के लिए मैं भी काफी एक्साइटेड हूँ।

सूर्या 44 यानि लव लॉफ्टर वॉर (Love Laughter War) कब रिलीज होगी। इसको लेकर मेकर्स द्वारा किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि सूर्या 44 (Surya 44)यानि लव लॉफ्टर वॉर 2025 तक (Love Laughter War Release Date) फ्लोर पर आ जाएगी। 

लव लॉफ्टर वॉर कास्ट (Love Laughter War Cast)-

सूर्या 44 यानि लव लॉफ्टर वॉर को डायरेक्टर कार्तिक सुब्बाराज बना रहे है। उन्होंने सिर्फ अभी इस फिल्म के लिए सूर्या को फाइनल किया है। सूर्या के अलावा इस फिल्म और कौन-कौन नजर आएगा इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। 

सर्या की अपकमिंग मूवी ( Surya Upcoming Movie 2024 In Hindi)-

सूर्या इस समय अपनी फिल्म कंगुवा (Kanguva) पर काम कर रहे है। जिसको शिवा ने डायरेक्ट की है, इस फिल्म में बॉबी देओल व दिशा पटानी भी है। इसके अलावा कंगुवा (Kanguva Cast)  में नटराजन सुब्रमण्यम, जगापति बाबू, योगी बाबू समेत कई अन्य कलाकार नजर आने वाले है। 

Tags:    

Similar News