सुशांत केस: रिया के पिता पर गहराया शक, पहले रह चुके हैं ये बड़े अधिकारी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती के बाद उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। ऐसे में जब घर से ईडी के लिए निकले रिया के पिता को मीडिया ने चारों तरफ से घेर लिया।
मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती के बाद उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। ऐसे में जब घर से ईडी के लिए निकले रिया के पिता को मीडिया ने चारों तरफ से घेर लिया। इतना ही नहीं, कुछ मीडिया रिपोर्टर उनका हाथ खींचते तक नजर आए अपनी ही सोसायटी के कंपाउंड में पिता के साथ मीडिया की इस खींचातानी का वीडियो शेयर करते हुए रिया चक्रवर्ती ने मुंबई पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
यह पढ़ें...कम्युनिस्ट पार्टी का योगी सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप
कैसे जिंदा रहेगा परिवार
रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ये हालत मेरी बिल्डिंग के अंदर की है, जो आदमी इस वीडियो में नजर आ रहा है, वो मेरे पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती (रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर) हैं। हम अपने घर से निकलकर ईडी, सीबीआई और हम जांच एजेंसी की मदद करना चाहते हैं। मेरे और मेरे परिवार की सुरक्षा को खतरा है।
पुलिस नहीं कर रही मदद
हम लोकल पुलिस स्टेशन भी गए, लेकिन हमें कोई मदद नहीं मिली है जांच कर रही एजेंसियों को भी बताया है कि हम आप तक पहुंचना चाहते हैं लेकिन उन्होंने भी कोई मदद नहीं की। आखिर ये परिवार कैसे जिंदा रहेगा ?
यह पढ़ें...अस्पताल में गंदगी पर बिफरे DM, EO को हटाने और साफ-सफाई के दिए निर्देश
मीडिया पर लगाया आरोप
रिया ने आगे लिखा, मैं मुंबई पुलिस से हमारी सुरक्षा की गुहार लगाती हूं ताकि हम जांच कर रही एजेंसियों की मदद कर सकें। कोरोना के इस दौर में कम से कम बेसिक कानून का तो पालन करना चाहिए। रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत की है कि जब वह शौविक को छोड़कर गेस्टहाउस से निकल रहे थे तब मीडिया ने उन्हें फॉलो किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया उन्हें और उनकी फैमिली को परेशान कर रही है।