रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर सुशांत की बहन का बड़ा बयान, CBI से की ये अपील

सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच में रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स कनेक्शन की बात सामने आई है। रिया के ड्रग्स चैट ने मामले को नया मोड़ दिया  है। इस पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया है।;

Update:2020-08-26 09:49 IST
rhea drugs chat

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच में रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स कनेक्शन की बात सामने आई है। रिया के ड्रग्स चैट ने मामले को नया मोड़ दिया है। इस पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया है।

यह पढ़ें...चमत्कारी कुंड: यहां स्नान से नि:संतान को मिलता है संतान सुख, जानें इसका इतिहास

 

बहन ने लिखा है कि ये अपराध है। सीबीआई को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए। रिया के वकील का दावा है कि रिया ने कभी भी नशा नहीं किया। रिया के फोन चैट के मुताबिक 17 अप्रैल को उसे मिरांडा सुशी नाम के शख्स ने मैसेज लिखा - हाय रिया, माल लगभग खत्म हो चुका है। मिरांडा फिर लिखता है - क्या हम इसे शौविक के दोस्त से ले सकते हैं, लेकिन उसके पास सिर्फ हैश और बड है।

25 नवंबर 2019 को रिया ने जया शाह को मैसेज में लिखा- कॉफी,चाय या पानी में सिर्फ 4 बूंद डालो और उसे पीने दो...किक लगने के लिए 30 से 40 मिनट देना होगा। रिया के वकील ने दावा किया है कि रिया ने जिंदगी में कभी भी ड्रग्स नहीं लिया और वो ब्लड टेस्ट के लिए तैयार है।

 

सीबीआई को सबूत

ईडी ने सीबीआई के साथ सबूत शेयर किए हैं, जिसमें रिया के ड्रग्स इस्तेमाल और ड्रग्स के धंधे में शामिल होने की बात है। रिया चक्रवर्ती और ड्रग्स की डीलर के बीच संपर्क की करने वाली जानकारी भी सामने है

यह पढ़ें...भारत में इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, ICMR ने बताया, ये है बड़ी वजह

एनसीबी भी करेगी जांच

अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी सुशांत केस की जांच में शामिल होने वाला है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने बताया कि एनसीबी ने सुशांत केस की जांच शुरू कर रही है।ईडी ने एनसीबी को चिट्टी लिखी है और कहा है कि सुशांत से जुड़े कुछ लोग ड्रग्स लेते थे।

चिट्ठी में कहा गया है कि कुछ लोगों का ड्रग्स डीलर से कॉन्टेक्ट भी था, अब बड़े पैमाने पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इसकी जांच शुरू करने वाली है।

Tags:    

Similar News