Sky Force Movie First Review: स्काई फोर्स का पहला रिव्यू, जानिए कैसी है फिल्म

Sky Force Movie Review: स्काई फोर्स फिल्म की रिलीज से पहले ही फिल्म का फर्स्ट रिव्यू सामने आ चुका है, आइए बताते हैं कि स्काई फोर्स मूवी कैसी है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-23 15:31 IST

Sky Force Movie Review

Sky Force Movie Review: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी यानी कि कल से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, एडवांस बुकिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हुई है, और देखा जाए तो फिल्म पहले दिन अच्छी खासी कमाई कर सकती है। वहीं स्काई फोर्स फिल्म की रिलीज से पहले ही फिल्म का फर्स्ट रिव्यू सामने आ चुका है, आइए बताते हैं कि स्काई फोर्स मूवी कैसी है।

स्काई फोर्स मूवी रिव्यू (Sky Force Movie Review)

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स अब से सिर्फ कुछ घंटों बाद सिनेमाघरों को रिलीज हो जाएगी, लेकिन इससे पहले फिल्म को जोर शोर से प्रमोट भी किया जा रहा है। स्काई फोर्स एक देशभक्ति पर आधारित फिल्म है, जिसमें 1965 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध को दिखाया गया है। स्काई फोर्स मूवी में इंडियन फोर्स के वीर स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या (Ajjamada Boppayya Devayya) की बहादुरी की गाथा देखने को मिलेगी, 22 साल की उम्र में ही उन्होंने भारतीय वायुसेना को ज्वाइन कर लिया था।

Full View

फिल्म जहां कल रिलीज होने वाली है, वहीं पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है, जी हां! ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने स्काई फोर्स मूवी का पहला रिव्यू दे दिया है, तरण आदर्श ने स्काई फोर्स मूवी को 5 में से 4 स्टार दिए हैं, इतना ही नहीं उन्होंने स्काई फोर्स को आउटस्टैंडिंग भी कहा है। तरण आदर्श के अनुसार स्काई फोर्स मूवी में ड्रामा, इमोशंस, और देशभक्ति सभी का बराबरी से तड़का लगाया गया है, कुछ सीन्स तो रोंगटे भी खड़े कर देंगे। अक्षय कुमार के साथ ही अभिनेता वीर पहाड़िया के एक्टिंग की भी उन्होंने तारीफ की है। तरण आदर्श ने स्काई फोर्स मूवी को बहुत ही बेहतरीन रिस्पॉन्स दिया है।

स्काई फोर्स स्टार कास्ट (Sky Force Movie Cast)

24 जनवरी यानी कि कल बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही फिल्म स्काई फोर्स में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के साथ ही सारा अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं। निर्देशक अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने मिलकर इसके डायरेक्शन की कमान संभाली है, वहीं मैडॉक फिल्म्स द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है।

Tags:    

Similar News