Chhaava Movie Review: विक्की कौशल की छावा फिल्म कैसी है, रिलीज के पहले ही आया फर्स्ट रिव्यू

Chhaava Trailer Review: आइए बताते हैं कि छावा मूवी का पहला रिव्यू किसने दिया और क्या कहा है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-23 11:45 IST

Chhaava Movie Review In Hindi: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की चर्चित फिल्म छावा का ट्रेलर बीते दिन ही रिलीज किया गया, जब से ट्रेलर सामने आया है, दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा हो रही है, जी हां! छावा के ट्रेलर को बहुत ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, विक्की कौशल ने तो धमाका ही कर दिया है, वहीं इसी बीच अब छावा मूवी का पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है, आइए बताते हैं कि छावा मूवी का पहला रिव्यू किसने दिया और क्या कहा है।

विक्की कौशल छावा मूवी रिव्यू (Vicky Kaushal Chhaava Movie Review)

विक्की कौशल की छावा फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहें हैं, फिल्म की रिलीज डेट कई बार पोस्टपोन की जा चुकी है, लेकिन अब आखिरकार 14 फरवरी को फिल्म थिएटरों में रिलीज हो जाएगी। फिल्म की रिलीज में अभी काफी समय है, फिर भी फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ चुका है, और ये रिव्यू किसी और ने नहीं बल्कि विक्की कौशल की वाइफ कैटरीना कैफ ने दिया है। जी हां! कैटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल की एक्टिंग देख उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं।


बता दें कि विक्की कौशल की छावा का ट्रेलर जैसे ही सामने आया, ट्रेलर देख कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में छावा का ट्रेलर शेयर किया, इसके साथ उन्होंने तारीफ करते हुए लिखा, "आउटस्टैंडिंग... ये पूरी फायर होने वाली है।" इसके साथ कैटरीना कैफ ने फिल्म की पूरी टीम को टैग भी किया है। कैटरीना कैफ ने पहले ही रिव्यू दे दिया है कि छावा फिल्म पूरी फायर होने वाली है।


छावा मूवी स्टार कास्ट (Chhaava Movie Star Cast And Release Date)

छावा फिल्म की स्टार कास्ट बहुत ही जबरदस्त है। विक्की कौशल के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, अक्षय खान, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, इस फिल्म को 14 फरवरी से थिएटरों में दर्शक देख सकेंगे।

Tags:    

Similar News