Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूप कुमार की पागल मां के आते ही शुरू होगा नया ड्रामा, अरमान से भी होगा कनेक्शन
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Entry: चलिए बताते हैं कि अब ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्या हुआ ड्रामा होने वाला है।;
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: स्टार प्लस के चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में बहुत ही जल्द जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है, जी हां! अभी हाल ही में रूप कुमार नामक किरदार की एंट्री हुई और अब बहुत ही जल्द एक नए किरदार की एंट्री होगी, जिससे शो में जबरदस्त धमाका होगा। दरअसल ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के आने वाले एपिसोड में मेकर्स कुछ ऐसा बड़ा ट्विस्ट लाने वाले हैं, जो दर्शकों के होश उड़ा देगा, चलिए बताते हैं कि अब ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्या हुआ ड्रामा होने वाला है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है न्यू एंट्री (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Entry)
ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स शो को टॉप पर रखने के लिए तरह-तरह के ट्विस्ट ला रहें हैं, अभी हाल ही में शो में रूप कुमार की एंट्री हुई, जिसकी वजह से अरमान और अभीरा के बीच और दूरियां आने वालीं हैं, दरअसल अरमान जब रूप कुमार और अभीरा को एक साथ देखता है तो उसे जलन होने लग जाती है। अरमान फिलहाल अपनी मां के लिए अभीरा से अलग होने के लिए तैयार हो गया है, जहां एक तरफ ये सब ड्रामा चल ही रहा है, वहीं अब शो में एक और नए किरदार की एंट्री होने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान की असली मां की शो में एंट्री होने वाली है, जिनका नाम शिवानी है, शिवानी रूप कुमार के साथ रहतीं हैं, उनका दिमाग ठीक नहीं है, जिसकी वजह से उनका इलाज भी चल रहा है, वह हाथ में एक बच्चे की फोटो लेकर बस उससे मिलने की जिद करती हैं। शिवानी की एंट्री से शो में कई सारे ट्विस्ट आएंगे, वहीं पोद्दार परिवार के सामने यह भी खुलासा होगा कि शिवानी का बेटा सिर्फ रूप कुमार ही नहीं, बल्कि अरमान भी है, इसी तरह कई और भी शॉकिंग खुलासे होंगे। रूप कुमार वापस अरमान और पोद्दार फैमिली से बदला लेने आया है, देखना दिलचस्प होगा कि जब अरमान को उसकी असली मां के बारे में पता चलेगा तो उसका रिएक्शन क्या होगा।