मां लक्ष्मी के रोल में नजर आई कंगना, कहा- गंदगी फैलाओगे तो लक्ष्मी रूठ जाएगी

Update:2016-08-11 15:55 IST

मुंबई: एक कहावत है कि लक्ष्मी मां का निवास वहीं होता है, जहां सफाई होती है। उन्हें धन की देवी कहा जाता है। ठीक ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे कंगना रानौत मां लक्ष्मी के रोल में दिखाई दे रही हैं। इसमें वह लोगों को सफाई रखने का संदेश दे रही हैं। इस वीडियो में समझाया गया है कि अगर गंदगी रखी, तो लक्ष्मी रूठ कर चली जाएगी। इसके साथ ही इस वीडियो में रवि किशन और ईशा कोप्पिकर भी हैं।

है स्वच्छ भारत अभियान का नया ऐड

बता दें कि हाल ही में कंगना रानौत ने स्वच्छ भारत अभियान के नए ऐड को लांच किया है। भारत को साफ़ रखने के उद्देश्य पर बनी इस वीडियो को ‘Don’t Let Her Go’ का टाइटल दिया गया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे लोग गंदगी फैला रहे हैं और फिर उनके पास से लक्ष्मी गायब हो रही है।

क्या कहना है कंगना रानौत का

इस वीडियो लांच के मौके पर कंगना ने कहा कि ‘मैं बहुत लेजी थी और नहाना बिलकुल नहीं पसंद था। मेरे पेरेंट्स मुझसे परेशान रहते थे। गंदे रहने की वजह से उस समय मेरे कोई दोस्‍त नहीं बनें और न ही कोई चांस मिला।'

बता दें कि इस वीडियो में मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन ने अपनी आवाज दी है।

Full View

Tags:    

Similar News