हो गया खुलासा: फिल्म 'रसभरी' में नजर आएगी ये एक्ट्रेस

Update:2018-06-07 11:25 IST

मुंबई: अभिनेत्री स्वरा भास्कर आगामी डिजिटल श्रृंखला 'रसभरी' में नजर आएंगी, जो एक स्कूली छात्र पर आधारित है, जिसका समय के साथ अपने इंग्लिश टीचर के प्रति आकर्षण बढ़ता जाता है। स्वरा ने बताया कि अप्लॉज एंटरटेनमेंट इस शो पर काम कर रहा है। यह मेरठ की पृष्ठभूमि पर आधारित होगा।

चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं देखती हैं स्वरा भास्कर

यह 11वीं कक्षा के छात्र नंद की कहानी है, जिसे अपनी इंग्लिश टीचर 'शन्नो मैडम' से प्यार हो जाता है और उसका यह आकर्षण समय के साथ बढ़ता जाता है।

थलाइवा की ‘काला’ ने मचाई धूम, FANS ने गाजे बाजे के साथ मनाया फिल्म के रिलीज होने का जश्न

शन्नो के किरदार में स्वरा नजर आएंगी। इसका निर्देशन निखिल भट्ट करेंगे और इसकी पटकथा शांतनु श्रीवास्तव द्वारा लिखित है। इसमें आयुष्मान सक्सेना नंद के रूप में नजर आएंगे।

स्वरा ने अपने किरदार के बारे में कहा, "मैं हमेशा ऐसी भूमिकाएं देखती हूं जो मेरे लिए चुनौतीपूर्ण हो जिसके जरिए मेरी रचनात्मकता बाहर आ सके और मुझे संतुष्ट कर सके। 'रसभरी' अद्भुत अनुभव रहा। 'शन्नो' के किरदार का मैंने आनंद लिया।"

--आईएएनएस

Similar News