तापसी के करियर की नई शुरुआत, लॉन्च किया 'आउटसाइडर्स फिल्म्स' प्रोडक्शन हाउस

Taapsee Pannu: अपने दमदार किरदारों की बदौलत पहचान पाने वाली 33 साल कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ताप्सी पन्नू ने अपने करियर में एक नई शुरुआत की है।;

Report :  Anshul Thakur
Published By :  Shweta
Update:2021-07-15 22:31 IST

 ताप्सी पन्नू ( फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

Taapsee Pannu: अपने दमदार किरदारों की बदौलत पहचान पाने वाली 33 साल कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ताप्सी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपने करियर में एक नई शुरुआत की है। उन्होंने गुरुवार को अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है। इसकी जानकारी तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है।

इससे पहले कि बॉलीवुड की कई मशहूर अदाकारा, जैसे कंगना रनौत, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण ने भी अपना प्रोडक्शन हाउस खोला है। अब ताप्सी पन्नू बॉलीवुड में एक्टिंग के साथ-साथ फिल्मों को भी प्रोड्यूस करेंगी। इस प्रोडक्शन हाउस का नाम उन्होंने 'आउटसाइडर्स फिल्म्स'  (Outsiders Films) रखा गया है। 

तापसी ने सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्शन हाउस 'ऑउटसाइडर्स फिल्म्स' का एक वीडियो टीजर शेयर करते हुआ लिखा कि, "बीते साल मुझे इस इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सपने में डूबे तकरीबन एक दशक हो गया था।  मुझे यह कभी नहीं पता था कि, मैं इस इंडस्ट्री में न केवल तैरूंगी, बल्कि वास्तव में अपना रास्ता तैरना भी सीखूंगी। 

यह उस व्यक्ति के लिए यह आसान नहीं होता है, जिसने एक पब्लिक फिगर बनने का सपना देखा ही न हो। मैं सदैव उन सभी लोगों की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे प्यार दिया और मेरे काम पर भरोसा किया है।  अब मेरे लिए भी कुछ लौटाने का समय है, क्योंकि ताकत के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ती है। इसलिए सभी मुझे शुभकामनाएं दीजिए।  अब मैं 'आउटसाइडर फिल्म्स' के साथ एक निर्माता के रूप में अपने जीवन का एक नया अध्याय लिखने जा रही हूँ।"

तापसी ने फिल्म जगत में पिछले 20 सालों से कंटेंट और फिल्म निर्माण से जुड़े प्रांजल खांधदिया के साथ मिलकर 'आउटसाइडर फिल्म्स' की शुरुआत की है।  प्रांजल कई पॉपुलर फिल्मों के प्रोडक्शन से जुड़े रहे हैं. जैसे 'सुपर 30', 'सूरमा', 'पीकू', 'मुबारकां', 'अजहर'. इसके साथ ही तापसी की फिल्म 'रश्मि रॉकेट' का निर्माण भी उन्होंने ही किया है।

तापसी पन्नू ने एक और पोस्ट शेयर कर बताया है कि वे अपने प्रोडक्शन हाउस 'ऑउटसाइडर्स फिल्म्स' से अपनी पहली फिल्म 'ब्लर' (BLUR) ला रही है. यह फिल्म 2022 में रिलीज होगी। पोस्ट में उन्होंने 'ब्लर' का एक पोस्टर भी शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि 'ब्लर' का निर्देशन अजय बहल करेंगे और वे इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके साथ ही तापसी पन्नू  ने कही कि, वो और प्रांजल साथ मिलकर कैमरे के आगे और पीछे से नई और जोशीली प्रतिभाओं के लिए मौके उपलब्ध कराने का इरादा रखते हैं। 

Tags:    

Similar News