Tamannaah Bhatia और Vijay Verma का नहीं हुआ ब्रेकअप, सामने आई तस्वीरों से खुल गया पोल

Tamannaah Bhatia Vijay Verma Breakup: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबरों के बीच हुआ कुछ ऐसा की उठ गया झूठ पर से पर्दा;

Update:2025-03-18 09:40 IST

Tamannaah Bhatia Vijay Verma No Breakup (Image Credit- Social Media)

 Tamannaah Bhatia Vijay Verma Breakup: बॉलीवुड और क्रिकेट जगत में इस समय ब्रेकअप और तलाक का दौर-सा चल रहा है। उन्ही में से एक जोड़ी विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की है। जो अक्सर एक-दूसरे के साथ नजर आते रहते हैं। लेकिन कुछ समय पहले दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। जिसकी वजह से दोनों के ब्रेकअप की खबरें वायरल होने लगी थी। तो वहीं दोनों रवीना टंडन के यहाँ आयोजित होली पार्टी में तो सम्मलित हुए लेकिन दोनों अलग-अलग पहुँचे थे। और साथ में उनकी एक भी तस्वीरें भी नहीं आई जितनी भी तस्वीरें आई सब अलग-अलग आई। इन सबके बीच कल राशा थडानी के बर्थ-डे पार्टी में Tamannaah Bhatia ने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें सिर्फ अफवाह लग रही हैं। 

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का नहीं हुआ ब्रेकअप (Tamannaah Bhatia Vijay Verma Did Not Breakup)-

बता दे कि रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की जन्मदिन पार्टी में Tamannaah Bhatia पहुँची थी। जहाँ पर तमन्ना भाटिया की ड्रेस ने सबको आकर्षित कर लिया। इस दौरान Tamannaah Bhatia ने ब्लैक कलर की वन-पीस ड्रेस कैरी की हुई थी। तो वहीं इसके साथ उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रीप वाला जैकेट भी उसके साथ कैरी किया था। जिसने सबका ध्यान और भी अपनी तरफ खींचा बता दे कि तमन्ना भाटिया ने जो जैकेट कैरी किया था। वो जैकेट विजय वर्मा का है। उनको पहले ये जैकेट पहने हुए देखा गया है। 


जैसे ही Tamannaah Bhatia का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही आया। नेटिजन्स तरह-तरह की बातें करने लगे तो वहीं अंदाजा लगाने लगे कि Tamannaah Bhatia और Vijay Verma के ब्रेकअप की खबरें सिर्फ एक अफवाह है। तो वहीं इन दोनों ने अभी तक अपने ब्रेकअप की पुष्टि नहीं की है। 


Tags:    

Similar News